Chhattisgarh : नाबालिक बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

नाबालिक बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के गणेश मोड़ चौकी थाना कोतवाली बलरामपुर क्षेत्र से 12 जून को एक नाबालिक बालिका के अपहरण के मामले में पुलिस की टीम को सफलता मिली है पीड़िता को पुलिस की टीम ने अंबिकापुर से बरामद किया है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है मामले में पुलिस की टीम ने आरोपी के खिलाफ अपहरण व बलात्कार समेत पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दिया है।

पीड़िता अपने जीजा के घर मेहमानी करने आई हुई थी 12 जून की रात जब वह शौच के लिए बाहर निकली तो आरोपी उसके घर के बाहर पहले से मौजूद था उसने पीड़िता का अपहरण करते हुए उसे अपने साथ ले गया इधर लगातार परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चल रहा था मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस की टीम ने पतासाजी शुरू की और साइबर सेल की मदद से अंबिकापुर से पीड़िता को बरामद किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,,

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी लगातार उसे धमकी देकर व मारपीट करते हुए उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दे रहा था बहरहाल पूरे मामले में पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

 

Exit mobile version