CHHATTISGARH: भाजपा नेताओं को BJP में काम न करने की दी गयी चेतावनी

 

भाजपा नेताओं को BJP में काम न करने की दी गयी चेतावनी

घटना स्थल पर पर्चे फेंककर माओवादियों के मद्देड एरिया कमेटी ने ली भाजपा नेता के हत्या की जिम्मेदारी

दिनांक 22/06/2023

 

 

कल बीजापुर में इलमिड़ी भूतपूर्व सरपंच काका अर्जुन  52 वर्ष निवासी रेगड़पारा थाना इलमिड़ी की धारदार हथियार से मारकर की गई हत्या ।

 

प्रात:सुबह 10.00 बजे कुछ व्यक्तियों के बुलाने पर मोटरसायकल में अपनी पत्नि के साथ सेमलडोडी गया था । सेमलडोडी पहुंचकर अपनी पत्नी को कुछ दूर भेजकर स्वंय 05 अज्ञात व्यक्तियों के साथ सेमलडोडी जंगल की ओर चला गया । काफी समय तक पति अर्जुन काका के वापस नही आने पर, पत्नि गांव लौट आई ।

 

शाम 05:00 बजे अर्जुन काका का शव कोंगुपल्ली- इलमिड़ी पक्की सड़क पर देखा गया ।

 

मौके से मद्देड़ एरिया कमेटी के नाम से जारी पर्चा बरामद ।

 

काका अर्जुन वर्ष 2016-2020 तक इलमिड़ी सरपंच रहे है ।

 

पुलिस द्वारा मर्ग पंजीबद्ध कर सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है ।

Exit mobile version