रामकृष्ण मिशन आश्रम में कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं कर पा रही राज्य सरकार नेताप्रतिपक्ष जैकी कश्यप
प्रदेश में रोजगार देने की बात करना सिर्फ जुमलेबाजी
*नारायणपुर जिला की शान कहे जाने वाले रामकृष्ण मिशन आश्रम जिसने पूरे देश में अपने नाम का डंका बजा रखा है उस जगह भी प्रदेश की सरकार रोजगार उपलब्ध नहीं करवा पा रही है नारायणपुर नगर पालिका नेताप्रतिपक्ष जैकी कश्यप ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की जो आश्रम अभुझमाड के कोने कोने में जहा आम आदमी का जाना संभव नहीं वहा विगत कई दशकों से अपनी सेवा देकर सबको शिक्षित करके अच्छे से जीवन जीने की राह दिखा रहे उस आश्रम में आज सत्ताइस सौ बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है और अपने भविष्य को तरासने में लगे है परंतु दुर्भाग्य की बात है की पिछले चार साल से आज अलग अलग विभागो में कई पोस्ट खाली है सरकार जिसकी भर्ती नही कर पा रही जैकी ने कहा की विश्वस्त सूत्रों से पता चला है की आश्रम में शिक्षक,व्याख्याता शिक्षक,चपरासी सहित अन्य विभागो के पचपन से साठ पोस्ट खाली है जिसके चलते कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही है पर सरकार को कोई मतलब नहीं वह अपने जीरो परसेंट बेरोजगारी के झूठे आंकड़े के झूठे दिखावे में मस्त है। फर्जी भर्ती कर अपने चहेतों को रोजगार देने में मस्त है, प्रदेश सरकार से मांग है की इस मामले को गंभीरता से लेकर आश्रम में सभी बचे पोस्ट की भर्ती निकाल कर जिले के लोगो को भर्ती में प्राथमिकता दे और अच्छे से कार्य करने वाली संस्था का सहयोग प्रदान करे ताकि आने वाले समय में भी वहा से अच्छे खिलाड़ी अच्छे अधिकारी पढ़कर बाहर निकले व देश व प्रदेश में आश्रम का व नारायणपुर जिले का नाम रौशन कर सके