नारायणपुर- आदि पुरुष फिल्म का विरोध जिले में भी शुरू हो गया है। सोमवार को एजी थिएटर पर युवाओं ने प्रदर्शन कर आदि पुरुष फिल्म निर्मताओं का जमकर विरोध किया है और एजी थिएटर में लगे पोस्टर को निकालने की जीत पर अड़े हुए थे। युवाओं ने सरकार से फिल्म पर रोक लगाए जाने की मांग की है।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पार्षद विजय सलाम पहले मोबाईल के माध्यम से एजी थिएटर के मालिक भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज जैन को फिल्म बंद करने के लिए कहा जिसके जवाब में मालिक ने फिल्म बंद नहीं करने की बात कहा । जिस बात पर नाराजगी जताते हुए विजय सलाम ने कहा हिंदुत्व का प्रचार करने वाले भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष फिल्म लगातार चलने की बात कही है।
विजय सलाम आदिपुरुष फिल्म के माध्यम से सनातन धर्म व संस्कृति के साथ जो खिलवाड़ किया जा रहा है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और रामायण पर बनी इस फिल्म का पुरज़ोर विरोध किया ।
फिल्म में दर्शाए गए पात्रों द्वारा सनातन धर्म व संस्कृति के साथ मजाक किया जा रहा है। कहा कि फिल्म में मां सीता के वस्त्रों का अनादर, हनुमान जी के सिर मुकुट का होना, अभद्र शैली का प्रयोग किया जाना, मेघनाथ के शरीर पर टैटू होना तथा सैफ अली खान का अलाउद्दीन खिलजी की भेषभूषा में रावण का पात्र निभाना अतिनिंदनीय है। विरोध प्रदर्शन करने वालो में विजय सलाम, अमित जोशी, चिराग ठाकुर, सुक्कू सलाम, गोलू मंडल, सूरज पाठक, तुषार, सोनू पुनेठा सहित कई अन्य लोग शामिल थे।