नारायणपुर: छत्तीसगढ़ कोसरिया गंधर्व समाज जिला नारायणपुर का नवनियुक्त अध्यक्ष श्री लल्दूराम बेसरा एवं जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह ग्राम सुलेंगा नारायणपुर में संपन्न हुआ ।
शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि श्री उमाकांत राजू राजू टाडि़या प्रांत अध्यक्ष कोसरिया गंधर्व समाज छत्तीसगढ़ ,विशेष अतिथि श्री नरेंद्र बेसरा पूर्व प्रांत अध्यक्ष,मनीषा दीपक , प्रदेश महिला प्रकोष्ठ, कार्यक्रम की शुरुआत समाज की इष्ट देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर की गई।
मुख्य अतिथि उमाकांत राजू टांडिया ने समाज को अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा समाज को एक सूत्र में बंधकर आगे बढना है संगठन ही समाज की ताकत है, आपसी भाईचारा, प्रेमभाव, समाजिक एकता, शिक्षा से ही हम समाज को आगे बढ़ा सकते हैं समाज में आपसी मतभेद ना हो सामाजिक बुराइयों को त्यागना होगा तब जाकर हमारा समाज आगे बढ़ेगा और हम अपने हक की लड़ाई लड़ सकते हैं । कार्यक्रम में विशेष रुप से उपस्थित दीपक अजय प्रवक्ता एवं जिला मीडिया प्रभारी संगठन जिला भानुप्रतापपुर ने अपने समाज में अपना विचार रखते हुए कहा समाज में हमारे युवा हमारे समाज की ताकत है सामाजिक विरासत एवं परंपरा को जीवित रखने के लिए समाज में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा साथ ही एसी ,एसटी एक्ट, पांचवी अनुसूची ,पेसा अधिनियम, अनूसूचित जाति वर्ग के लोगों को शासन से मिलने वाली जानकारी दी गई तत्पश्चात नवनियुक्त अध्यक्ष श्री लल्दूराम बेसरा को शपथ दिलाई गई शपथ पश्चात नवनियुक्त अध्यक्ष जिला नारायणपुर ने अपने जिला कार्यकारिणी घोषित की जिसमें उपाध्यक्ष अनिल नाग ,कोषाध्यक्ष सुनिल नाग,सचिव राजेंद्र बेसरा, मिडिया प्रभारी मनोज नाग एवं जिला कार्यकारिणी दामोदर कुलदीप उमेश नाथ दयालु राम बघेल,प्रेम दास ,हिरालाल, पंचम राम,शंकर कश्यप को बनाऐ गए नारायणपुर की जिला कार्यकारिणी घोषित होने के बाद सामाजिक जनों में खुशी की लहर है नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई इस अवसर पर श्री ईश्वर टांडिया जिला अध्यक्ष संगठन जिला,लिलेश्वर महावे, यशवंत कतलाम,देवराज नाग, प्रेमदास ,धनीराम दिव्या,मीना, मंगलदाई,शांति नाग, लीलावती एवं समाज की महिला पुरुष बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।