अबूझमाड़ आदिवासी बच्चों के आंगनवाड़ी में किड्स प्ले के नाम पर बंदरबाट
17/06/2023
नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के 12 आंगनबाड़ी केंद्रों में किड्स प्ले के नाम पर प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में जनपद पंचायत ओरछा द्वारा खेल सामान लगाया गया है और बिल दिया गया जिसमे सामान का लिस्ट था पर मूल्य नहीं लिखा था ।
उक्त सामान की लागत की बोर्ड देखकर आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता और सेक्टर अधिकारी अचंभित रह गए । क्योंकि बोर्ड में खेल सामग्री की लागत 33 लाख 60 हजार रुपए लिखी गई थी और असल में सामान लगाया गया वो महज 1 लाख रुपए के लगभग का होगा ।
वही इस पूरे मामले पर जनपद पंचायत ओरछा के सीईओ ने कहा कि जिसे सामान लगाने का कार्य दिया गया था उसने गलत बोर्ड लगाया है, सभी जगह की कुल लागत 33 लाख 60 हजार रुपए है वही पूरे मामले की जांच कराने की बात कही ।
नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के कोडकानार , नेडनार , कुरुषनार , कोडोली , बासिंग, कोहकामेटा, ओरछा सहित 12 आंगनबाड़ी केंद्रों में जनपद पंचायत ओरछा द्वारा खनिज संस्थान निधि के मद से किड्स प्ले योजना के तहत झूला , फिसल पट्टी , डबल स्विंग , रेलिंग , बेंच लगवाया और प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में 33 लाख 60 हजार रुपए की लागत की बोर्ड लगाई गई जिसे देखकर आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ता और सेक्टर अधिकारी भी अचंभित रह गए । आंगनबाड़ी केंद्रों में संबंधित फार्म ने समान का बिल दिया पर उस पर मूल्य अंकित नहीं है ।
आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता और सेक्टर अधिकारी ने बताया कि रायपुर से कुछ लोग आए और आंगनबाड़ी में लगाकर चले गए और बोर्ड लगा तो पता चला की जनपद पंचायत द्वारा लगाए गया है । बोर्ड में लिखी राशि के अनुसार यह समान महज 1 लाख रुपए के आसपास होने की बात कही जा रही है । वही जनपद पंचायत ओरछा के सीईओ ने बोर्ड गलत लगने की बात कह रहे है और 12 आंगनबाड़ी में 33 लाख 60 हजार की लागत से लगाने की बात कही है । बोर्ड क्यों गलत लगा है उसकी जांच करने की बात कही है ।