NARAYANPUR : विधायक चंदन कश्यप परीयना कोचिंग सेंन्टर का करेंगे शुभारंभ जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग का सामूहिक प्रयास

विधायक चंदन कश्यप परीयना कोचिंग सेंन्टर का करेंगे शुभारंभ

जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग का सामूहिक प्रयास

नारायणपुर – छत्तीसगढ़ हस्त शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष और नारायणपुर विधानसभा के विधायक  चंदन कश्यप आज प्रातः दस बजे नारायणपुर के गरांजी स्थित परियना कोचिंग सेंटर का शुभारंभ करेंगे। नारायणपुर के एजुकेशन हब गरांजी मे जिला प्रशासन द्वारा जिले के 10वीं टॉपर ऐसे 100 बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है, जो इंजिनियरिंग एवं मेडिकल की शिक्षा प्राप्त करना चाहते है। इसके लिए जिला खनिज न्यास संस्थान एवं स्कूल शिक्षा विभाग के सौजन्य से यह निःशुल्क आवासीय कोचिंग व्यवस्था जिले के बच्चों के लिए की गई है।  इस कोचिंग सेंटर मे देश के अच्छे कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों द्वारा कोचिंग देने की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था 2 वर्षों के लिए की गई है। इस कोचिंग सेंटर में छात्रों के लिए सभी जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा कोचिंग आने वाले बच्चों के लिए सुबह जागने से लेकर रात्रि सोने तक टाईम टेबल निर्धरित होगा। जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि इस कोचिंग सेंटर में हर सुविधा उपलब्ध हो और यहां से कोचिंग लेने वाले छात्र लाभान्वित होकर इंजिनियरिंग और मेडिकल के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाएं।

Exit mobile version