भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के छात्रों द्वारा मनाया गया माहवारी स्वच्छता दिवस
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर जी एवं राज्य सचिव सम्माननीय कैलाश सोनी जी के दिशा निर्देशन में, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र झा के मार्गदर्शन में एवं जिला संगठन आयुक्त किरण सिंह ठाकुर के नेतृत्व में जिला संघ नारायणपुर , कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सुलेंगा में माहवारी स्वच्छता दिवस 25.05.2023 से 02.06.2023 तक मनाया जा रहा हैं, यह कार्यक्रम भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा हैं।
हर साल 28 मई को वर्ल्ड मेन्सट्रुअल हाइजीन डे यानी विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है. मासिक धर्म प्रकृति से जुड़ी एक प्रक्रिया है, जिससे हर महिला हर महीने गुज़रती है. ये दिवस महिलाओं/लड़कियों में उन ख़ास दिनों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है. जिले की ज़िला संगठन आयुक्त किरण सिंह ठाकुर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं/लड़कियों में पीरियड्स की साइकल आमतौर पर 4 से 5 दिन की होती है. इस दौरान महिलाओं को कई तरह के शारीरिक, हार्मोनल बदलावों से भी गुज़रना पड़ता है. जैसे कमर, पैरों और पेट में दर्द, उल्टी होना, सिर दर्द, चक्कर आना आदि जैसी दिक्कतें आती हैं. इस दौरान महिलाओं को अपने हाइजीन का खास ख़्याल रखने की ज़रूरत होती है क्योंकि लापरवाही कई सारी बीमारियों को जन्म दे सकती है. यहां तक कि कई बार इंफेक्शन की वजह से महिलाओं को इनफर्टिलिटी संबंधी परेशानी भी हो सकती हैं। इस कार्यक्रम में संस्था की संस्था प्रमुख कोता गार्डी, शिक्षक साथी, स्काउट गाइड के छात्राएं उपस्थित रहें।