Chhattisgarh: अबूझमाड़ में हुई चिकित्सकीय सर्जरी की शुरुआत ,,,,, नारायणपुर जिले के ओरछा विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहली बार 11 मरीजों का किया गया सफल ऑपरेशन

अबूझमाड़ में हुई चिकित्सकीय सर्जरी की शुरुआत

 

नारायणपुर जिले के ओरछा विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहली बार 11 मरीजों का किया गया सफल ऑपरेशन

 

दूरस्थ वनांचल क्षेत्र अबूझमाड़ के ग्रामीणों को अब मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

नारायणपुर, 24 मई 2023 – नारायणपुर जिले का ओरछा विकासखण्ड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहली बार चिकित्सकीय ऑपरेशन की शुरूआत हो गई, और पहले ही दिन 11 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया। ओरछा जैसे आदिवासी बाहुल्य और अत्यंत पिछड़े क्षेत्र में चिकित्सकीय सर्जरी की शुरूआत होने से अब इस दूरस्थ क्षेत्र के आसपास के ग्रामीणों को सर्जरी के लिए नारायणपुर जाने की जरूरत नही होगी। ओरछा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे ऑपरेशन थियेटर तैयार होकर ऑपरेशन प्रारंभ होने से धनोरा, धौड़ाई, छोटेडोंगर और ओरछा के लोगो को ऑपरेशन की सुविधा का लाभ मिलेगा। यह सब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयासों के फलस्वरूप संभव हुआ है।

ओरछा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आज पहले ही दिन अलग अलग मरीजों के ऑपरेशन किये गये। जिन मरीजों के ऑपरेशन हुए उनमें महिला नसबंदी 1, पुरूश नसबंदी 3, शिस्ट ऑपरेशन 2, हाईड्रोसिल 1, हारनिया का 1 एवं एमटीपीएमबीए के 2 ऑपरेशन सफलता पूवर्क किये गये। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि इस क्षेत्र में अधिकतम लोगो तक स्वास्थ्य सुविधा पहुचें।

Exit mobile version