नईदिल्ली में राष्ट्रीय सम्मान से नवाजे गये सोनपुर के सेवानिवृत्त शिक्षक रणजीत सिंह धनेलिया
नारायणपुर – सोनपुर के सेवानिवृत्त शिक्षक एवं समाजसेवी रणजीत सिंह धनेलिया को कला, संस्कृति एवं सामाजिक सेवा में विशेष योगदान के लिए समता साहित्य अकादमी द्वारा डॉ.बाबा साहब अंबेडकर समता अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
उक्त सम्मान 21मई को बंग संस्कृति भवन, नईदिल्ली में समता साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित नेशनल समता कॉन्फ्रेंस – 2023 के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री, नेपाल गवर्नमेंट एवं नेपाल के संविधान निर्माता बिश्वेंद्र पासवान, विशिष्ट अतिथि हरियाणा के प्रसिद्ध गायक एवं एक्टर वीर दहिया, सिस्टर ऑफ सोल्जर्स के नाम से प्रसिद्ध कर्नल (मानद) पार्वती जांगिड़ सुथार,एन.एस.खोबा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बाबू जगजीवन राम कला, संस्कृति एवं साहित्य अकादमी,दौलत राम, डॉ.अंबेडकर भवन नईदिल्ली एवं समता साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.डी.एस.तांडेकर के करकमलों से प्रदान किया गया।
अकादमी द्वारा प्रतिवर्ष चयनित लेखकों, कवियों, साहित्यकारों, शिक्षकों, कलाकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जाता है। सम्मेलन में देश के 15 राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
रणजीत सिंह धनेलिया का आदिवासी समाज के शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक उत्थान के कार्य के साथ सामाजिक -सांस्कृतिक क्षेत्र में अन्य समुदाय के साथ समन्वय, समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने, नशामुक्ति,युवा वर्ग एवं महिलाओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने में महत्वपूर्ण योगदान है। शिक्षकीय पेशे से सेवानिवृत्ति के बाद वर्तमान में लोककला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हल्बी लोककला मंच सोनपुर का गठन कर लोक-संस्कृति के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।
नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित होने पर समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष जी.आर.बंजारे ” ज्वाला “, ग्राम पंचायत सोनपुर के सरपंच कार्तिक पड़िहार, समाजसेवी कृष्णपाल राना, साहित्यकार एवं सामाजिक शोधकर्ता भागेश्वर पात्र एवं शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की हैं।