
मढ़ोनार एवं होड़नार के बीच अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते हूए 126 वा दिन हुई है
मढोनार – होड़नार के बीच अनिश्चितकालीन करते बिते 126 दिन धरना प्रदर्शन करते
आंदोलनकारियों का कहना है
नारायणपुर – मढ़ोनार होड़नार के बीच अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते हुए वर्तमान में 126 दिन बित चुके हैं और अपनी दो मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने वाले आदोलन कर आदिवासीजनों से सकारात्मक चर्चा करने या सुध लेने की फुर्सत नही शासन के जनप्रतिनिधिगणों को और न ही प्रशासनिक पदों पर आसीन किसी भी अधिकारी-कर्मचारियों को इसकी सुध नहीं हैं।
आमदई क्षेत्र में आने वाले जिला नारायणपुर के तहसील छोटेडोंगर के ग्राम मढ़ोनार एवं होड़नार बीच सड़क पर सर्व समाज सहित आदिवासी जनता अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर केन्द्र एवं राज्य दोनों सरकारों के खिलाफ लामबंद होकर 126 वें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। आंदोलनरत जनों का कहना है कि आदिवासी बाहुल्य जनों के 126 दिन से धरना प्रदर्षन में बैठे होने के बावजूद शासन- प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।
मढ़ोनार जन आन्दोलन की दो मांगों में पहला है राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा ग्राम पंचायत मढोनार में ग्राम सभा सहमति के बिना नवीन कैम्प खोलने का लिए गए निर्णय रद्द किया जाए।
राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा ग्राम पंचायत मढ़ोनार में ग्राम सभा की सहमति के बिना किए जा रही सड़क चैड़ीकरण कार्य को तत्काल रद्द किया जाए।
उक्त दोनों मांगों को पूरी करने के बजाय, केन्द्र एवं राज्य सरकार आदिवासी बाहुल्य बस्तर संभाग में भारत का संविधान में मूलनिवासियों के अधिकारों की रक्षा हेतु बने पांचवी
अनुसूची एवं पेसा कानून, वन अधिकार अधिनियम (मान्यता) कानून का उल्लंघन करते हुए, केंद्र सहित राज्य सरकार बस्तर संभाग के सातों जिलों के अलग अलग गांवों / स्थानों में सीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ कैम्पों को स्थापित कर, सैनिक जवानों से गस्त के नाम पर गांवों में निवासरत भोले-भाले आदिवासीयो एवं एससी व ओबीसी जनता को फर्जी नक्सली मामले में फंसाकर जेल में भेजने एवं ड्रोन व हवाई हमले, फायरिंग करवा रही है। केन्द्र एवं राज्य सरकार के उक्त कृत्यों की आदिवासी अधिकार बचाओ मंच-बेचा (कड़ियामेटा जन आन्दोलन) एवं आमदई खदान खनन प्रभावित क्षेत्र मढ़ोनार जन आन्दोलन के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन रहे कर आंदोलनकारियों ने घोर निंदा करते हुए, देश के सभी जागरुक नगरिकों से अपील किया है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार यानि बीजेपी एवं कांग्रेस के कारण बस्तर संभाग के गांवों में निवासरत आदिवासी जनता सहित एस.सी., ओबीसी जनता के ऊपर हो रहे प्रताड़ना, शोषण, अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाने में आंदोलनकारियों की सहायता करें।
6 मई 2023 को ग्राम पंचायत मढ़ोनार में चल रहे जन आंदोलन को 126 दिन हो गए, अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शामिल हुए। ग्राम पंचायत मढ़ोनार तहसील छोटेडोंगर जिला नारायणपुर में छोटेडोंगर से तोयामेटा तक सड़क चैड़ीकरण कार्य एवं नवीन पुलिस केम्प खोलने के सरकारी प्रस्ताव को रद्द करने की मांग के साथ, चेतावनी दी गई कि राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जब तक कोई सकारात्मक चर्चाकर ठोस जबाव नहीं दिया जाएगा, तब तक ग्रामीणजनों का प्रदर्शन व आंदोलन जारी रहेगा।