छग जर्नलिस्ट यूनियन के सदस्यों ने गर्भवती माताओं को सम्मान कर मनाया मदर्स डे  गर्भवती माताओं को फल बिस्किट देकर यूनियन के सदस्यों ने ली स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

 

 

छग जर्नलिस्ट यूनियन के सदस्यों ने गर्भवती माताओं को सम्मान कर मनाया मदर्स डे

 

 

गर्भवती माताओं को फल बिस्किट देकर यूनियन के सदस्यों ने ली स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

नारायणपुर ब्यूरो :- पूरी दुनिया में मई माह के दूसरे रविवार को मातृ दिवस मनाया जाता है, छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन नारायणपुर के सभी सदस्यों ने जिला अस्पताल पहुंचकर गर्भवती माताओं का सम्मान कर मातृत्व दिवस मनाया छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के संभाग अध्यक्ष अभिषेक बेनर्जी ने कहा एक शिशु का जब जन्म होता है, तो उसका पहला रिश्ता मां से होता है एक मां शिशु को पूरे 9 माह अपनी कोख में रखने के बाद असहनीय पीड़ा सहते हुए उसे जन्म देती है और इस दुनिया में लाती है। इन नौ महीनों में शिशु और मां के बीच एक अदृश्य गहरा रिश्ता बन जाता है मां के इस प्रेम एवं त्याग को आज आज हमारे यूनियन के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया,सीजेयू जिलाध्यक्ष रवि साहू ने कहा मां के त्याग की गहराई को मापना भी संभव नहीं है और ना ही उनके एहसानों को चुका पाना लेकिन उनके प्रति सम्मान और कृतज्ञता को प्रकट करना हमारा कर्तव्य है मां के प्रति इन्हीं भावों को व्यक्त करने के उद्देश्य से आज हमारे यूनियन के सभी सदस्यों द्वारा मातृ दिवस मनाया जाता है, जिसमें मुख्य रुप से,सीजेयू संभाग अध्यक्ष अभिषेक बेनर्जी, सीजेयू जिलाध्यक्ष रवि साहू, महासचिव सन्तनाथ उसेंडी, आकाश जैन व बृजलाल मानिकपुरी,अविनाश देवांगन,गेंदलाल मरकाम दिनेश रजक, हरिया सोनी, किशोर आर्य, सूरज साहू,दिनु बघेल, संतोष नाग,रोशन ठाकुर शामिल थे।

Exit mobile version