Chhattisgarh: हजारों किलो मीटर MP से अवैध शराब नारायणपुर आखिर पहुंची कैसे? ये सरकार और विधायक चंदन कश्यप के संरक्षण में अबूझमाड़ में भेजी जा रही हैं जहरीले शराब, चन्दन कश्यप तत्काल इस्तीफा दे- नरेंद्र नाग

 

MP से अवैध शराब नारायणपुर आखिर पहुंची कैसे? ये सरकार और विधायक चंदन कश्यप के संरक्षण में अबूझमाड़ में भेजी जा रही हैं जहरीले शराब, चन्दन कश्यप तत्काल इस्तीफा दे- नरेंद्र नाग

जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर मध्यप्रदेश से मामा कि नकली शराब बेच रहे हैं छत्तीसगढ़ में भूपेश कका आम आदमी पार्टी करती हैं घोर नींद

आज आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायणपुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आज नारायणपुर जिले मे शासकीय मंदिरा दुकान से 500मीटर की दूरी पर प्याज की बोरियो से लदी ट्रक से 42लाख का अवैध शराब पकड़ा गया जो आम आदमी पार्टी के लगातार दावे व दबाव बनाने के चलते पकड़ाया है आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कडे शब्दो मे कहां कि Mp से अवैध शराब नारायणपुर आखिर पहुंची कैसे?

 

ये सरकार और विधायक चंदन कश्यप के संरक्षण में अबूझमाड़ में भेजी जा रही हैं ये आज का खेल नही जब से विधायक चंदन कश्यप विधायक बने है तब से नारायणपुर जिले के अंदर अवैध कारोबार फल फूल रहे है अगर कोई अधिकारी अवैध कारोबार पर अंकुश लगाना चहता है तो बच्चो जैसे व्यवहार कर अधिकारियो को हटाने भूपेश बघेल के पास गिडगिढाने लगता है ओर अधिकारी को हटाने के बाद ही नारायणपुर आता है आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर के दावे आज जनता के बीच आखिर सामने आ ही गई जो अब तक जिला प्रशासन दबाव मे रहकर अवैध शराब को संरक्षण दे रही थी अचानक जग सा गई है आज जबकी थाने से 100मीटर की दूरियो के दुकानो होटलो मे खुलेआम बार चलते रहे पर आज तक आबकारी विभाग भी कुम्भकर्णीय नींद मे सोती रही या यू कहे विधायक चंदन कश्यप के दबाव व कांग्रेसीयो के दबाव मे हाथ पाव फूल सा गया है आज भी लाखों रूपये का शराब जब्ती हुई पर विभाग कुम्भकर्णीय नींद मे ही रही इससे साफ है आबकारी भी मोटी कमीशन लेकर अबुझमांड को लुटने मे व्यस्थ है

नरेन्द्र नाग ने इस मामले को लेकर विधायक चन्दन कश्यप से तत्काल इस्तीफा की मांग रखी

नरेन्द्र नाग ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश से मामा कि नकली शराब लाकर छत्तीसगढ मे बेचकर भूपेश कका करोडो का भष्ट्राचार कर रहे हैं और अपने चहेतो के माध्यम से अबुझमांड की जनता को गैरकानूनी रूप से जहरीले शराब पीलाकर मारना चाह रहे है अवैध शराब के सफ्लायर बडे मजे से अपना घर भरकर अबुझमांड के गरीबो का घर बर्बाद कर चैन की नींद सो रहे है आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर अवैध शराब व जहरीले शराब की सफ्लाई की घोर नींदा करती है ओर जल्द से जल्द आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग करती है समय रहते अवैध शराब अवैध सट्टा जुआ का कारोबार बंद नही किया गया तो प्रशासन के खिलाफ एसपी कार्यालय का घेराव करने बाध्य होगी।

 

Exit mobile version