नक्सलवाद के गढ़ से निकल कर छत्तीसगढ़ अंडर 16 टीम का प्रतिनिधित्व करेगा नारायणपुर का रिजुल देवांगन 

नक्सलवाद के गढ़ से निकल कर छत्तीसगढ़ अंडर 16 टीम का प्रतिनिधित्व करेगा नारायणपुर का रिजुल देवांगन

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 16 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में नारायणपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए प्लेट ग्रुप टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के बदौलत सी॰एस॰सी॰एस प्लेट कंबाइंड टीम में जगह बनाई थी प्लेट कंबाइन की टीम से खेलते हुए हैं अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को फाइनल में पहुँचने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसमें सेमीफाइनल में बहुमूल्य शतक इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा भले ही प्लेट कंबाइंड की टीम फाइनल न जीत सकी हो परंतु रिज़ूल के प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को काफ़ी प्रभावित किया जिसके परिणामस्वरूप उन्हें आगामी वर्ष हेतु विजय मर्चेंट ट्रॉफी की चयनित अंतिम 30 सदस्यीय टीम जिसे हम बोर्ड कैम्प के नाम से जानते हैं वहाँ अपना स्थान बनाया है इस 30 सदस्यीय टीम को आने वाले कुछ महीनों तक कठिन प्रशिक्षण प्रणाली से गुज़रना होगा जिसके उपरांत 15 सदस्यीय टीम की घोषणा भारतीय क्रिकेट की मज़बूत नींव माने जाने वाली विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए होगी रिज़ूल देवांगन पिता श्री अजय देवांगन निवासी कुम्हार पारा नारायणपुर वे वर्तमान में केंद्रीय विधालय नारायणपुर कक्षा 9 वी के छात्र हैं रिज़ूल का क्रिकेट के प्रति आकर्षण बचपन से ही राहा है लेकिन उन्होंने विगत 4 वर्षों से ही क्रिकेट का प्रशिक्षण लेना प्रारंभ किया था वे एक मध्यमक्रम के बल्लेबाज़ हैं एवं रिज़ूल पार्ट टाइम लैग स्पिनर बॉलर भी हैं रिज़ूल देवांगन टीम में ऑल राउंडर की भूमिका निभाते हैं जिससे टीम की स्थिरता आती है इन्होंने बीते कुछ वर्षों में कड़ी मेहनत एवं निरंतर प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने खेल में निखार लाया है रिज़ूल ने अबूझमाड़ जैसे धुर नक्सल प्रभावित इलाक़े जहाँ पर क्रिकेट को लेकर अन्य शहरों के मुक़ाबले बुनियादें सुविधाएँ बहुत कम है अपने प्रदर्शन दिखाकर इन्होंने पूरे राज्य में अपना लोहा मनवाया है *जिले के खेल प्रेमी आशा करते हैं कि रिज़ूल अपने निरंतर अच्छे प्रदर्शन इससे पूरे देश में नारायणपुर का नाम रोशन करे और खेल प्रेमी व ज़िला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी रिज़ूल को चयन केलिए बधाई और आने वाले प्रतियोगिताओं एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभ कामनाये दी हैं*

Exit mobile version