नक्सल गतिविधियों में संलिप्त 01 माओवादी पर नारायणपुर पुलिस की कार्यवाही। आईईडी विस्फोट की वारदात में संलिप्त माओवादी पर कार्यवाही।

 

 

नक्सल गतिविधियों में संलिप्त 01 माओवादी पर नारायणपुर पुलिस की कार्यवाही।
आईईडी विस्फोट की वारदात में संलिप्त माओवादी पर कार्यवाही।

गिरफ्तार माओवादी नेलनार एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य।
डी.आर.जी., जिला पुलिस बल की कार्यवाही।
गिरफ्तार नक्सली जनमिलिशिया सदस्य के रुप में सक्रिय था।

मामला थाना ओरछा क्षेत्रान्तर्गत ।
01 आपराधिक प्रकरण में कार्यवाही।
नाम आरोपी –
01. गज्जा पोयाम पिता भीमा पोयाम (पोड़ियाम), 38 वर्ष, निवासी गंधाभट्टी (रायनार) थाना ओरछा जिला-नारायणपुर।

पुलिस अधीक्षक, श्री पुष्कर शर्मा (भा.पु.से.) के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज नारायणपुर पुलिस पार्टी को नुकसान पहुॅंचाने की नीयत से आईईडी विस्फोट करने की घटना में शामिल 01 माओवादी को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने में सफलता मिली है। ज्ञात हो कि कल शांम थाना ओरछा से डीआरजी एवं जिला पुलिस बल की टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु क्षेत्र में रवाना हुई थी। दौरान नक्सल विरोधी अभियान के ग्राम गंधावट्टी के पास के जंगल में 01 संदेही को संदेह के आधार पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ पर जिन्होने अपना नाम गज्जा पोयाम पिता भीमा पोयाम (पोड़ियाम), 38 वर्ष, निवासी गंधाभट्टी (रायनार) थाना ओरछा जिला-नारायणपुर का होना तथा विस्तृत पूछताछ करने पर जो अपने आप को नेलनार एरिया कमेटी के सक्रिय माओवादी तथा रायनार पंचायत अन्तर्गत जनमिलिशिया सदस्य होना बताया। दिनांक 29.12.2022 को ओरछा से फुलमेटा जाने वाले कच्चे रास्ते में कहवा पेड़ के पास पुलिस बल को नुकसान पहॅंुचाने की नियत से आइईडी लगाया था एवं विस्फोट किया था। उक्त घटना में थाना ओरछा में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। उक्त माओवादी को थाना ओरछा के अप0क्रं0 19/2022 धारा- 147, 148, 149, 307, भादवि0 3, 5 वि.प. अधिनियम, धारा-8(3),5 छ0ग0वि0जन0सु0 अधिनियम 2005 अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।
–00–

 आपराधिक प्रकरण (थाना ओरछा)-

1- अप. क्र.- 19/2022 धारा- 147, 148, 149, 307, भादवि0 3, 5 वि.प. अधिनियम, धारा-8(3), 5 छ0ग0वि0जन0सु0 अधिनियम 2005
विवरणः- 29.12.2022 को ग्राम फुलमेटा के जंगल में पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने की नियत से आइईडी लगाना ।

 

Exit mobile version