Chhattisgarh: बेनूर क्षेत्र के कुल्हार ग्राम के मेहमान हुए फूड पोइसोनिंग के शिकार : आपातकाल घोषित

बेनूर क्षेत्र के कुल्हार ग्राम के मेहमान हुए फूड पोइसोनिंग के शिकार आपातकाल घोषित

 

नारायणपुर- जिले के  कुल्हारगांव सगाई समारोह में सामिल मेहमानों के दल का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव जिला कोंडागांव में उल्टी- दस्त से पितिड़ों की सुचना जब जिले के स्वास्थ्य विभाग मुख्या डॉक्टर कुवर को मिलने पर वे तुरंत ही पुरे आपातकालीन दल के साथ बेनूर क्षेत्र के कुल्हार ग्राम पहुच कर स्वास्थ्य सुविधा प्रदन किये। विभाग से मिली जानकारी अनुशार लगभग 45 सदस्यों का दल सगाई समारोह में सामिल होने ग्राम चिन्दली बेडा थाना उरेंदाबेडा, फारसगाँव, जिला कोंडागांव दिनाक 29 अप्रैल दिन शनिवार को गया हुआ था।

जंहा मेहमान नवाजी में सामिल ग्रामीण एवं मेहमान भूलवस कुसुम के तेल से बने पकोड़ो के सेवन के पश्चात् उल्टी दस्त से ग्रसित होने लगे। आनन फंनन में उन्हें नजदीकी स्वस्थ्य केंद्र में उपचार हेतु लाया गया पर मेहमान ( कुल्हर ग्राम के के निवासी) अपने गृह जिला नारायणपुर जाने की जिद्द करने लगे।

जिसकी सुचना स्वस्थ्य विभाग के मुख्या डॉक्टर कुवर को मिलने पर वे स्वास्थ्य विभाग के आपातकालीन दल हेतु खण्ड चिकित्सा अधकारी डॉ केशव साहू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ दीपेन्द्र चिकित्सा अधिकारी डॉ कौशि चंद्रा BETO शैलेन्द्र राणा, BDM चुन्नू बेलसरिया सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रेमबती नाग. ग्रामीण स्वास्थ्य सयोजक कुंती नाग एवं मितानिन के साथ ग्राम में ही आपातकालीन कार्यवाही की प्राथमिकता का निर्धारण (triage) करते हुए कुल 27 लोगो का उपचार किये ॥ गंभीर स्थिति से ग्रसित 9 मरीजो को आगे के उपचार हेतु प्राथमिक स्वस्थ्य बेनूर रेफ्फर किया गया एवं स्वस्थ्य विभगा का एक दल ग्रामीणों के सतत निगरानी हेतु ग्राम में ही निवास करने हेतु आदेशित किया गया ।

मौक ड्रील ( पूर्व तैयारी अभ्यास एवं अंतर अंतः जिला समन्वय से जाने बचायी गयी डॉ कुवर

विभिन्न मौसमो हेतु भिन्न मोक ड्रील विभाग के आपातकालीन अभ्यास का हिस्सा रहता ही है, पर कोंडागांव से अंतर जिला एवं नारायणपुर से अंतः जिला का समन्वय तथा तत्पर्ता से हम ट्रिऐज कर गंभीर मरीजो के जान को बचा सके | अबतक भर्ती सभी मरीज खतरे से बहार है, पर उपचाररत मरीज एवं ग्रामीण सतत निगरनी में ही रहेंगे जब तक कि आपातकाल खत्म होने की घोषणा ना की जाये ॥

लू एवं सामूहिक भोजन व्यवस्था वाले सभी कार्यक्रम में जागरूकता की अपील- देवेश ध्रुव

स्वास्थ्य विभाग के IOC एवं जिला पंचायत CEO देवेश दुव् ने बताया कि रात का समय अंधी तूफान होने के कारण बेनूर बयानर, मर्दापाल हसलनार से आये ग्रामीण छोटे से घर में असुविधा के कारण ज्यादा परेशान हो रहे थे एवं इलाज वाली जगह ही उल्टी करने को मजबूर थे उन्हें तुरंत स्वास्थ्य केंद्र को पहुचाने हेतु CMHO डॉ कुवर एवं BMO को निर्देश था, तत्काल वाहन की व्यवस्था तथा जिला दल से त्वरित मदद व् उपचार से अनहोनी को टाला गया | ग्रीष्म काल की “लू” एवं शादियों के अवसर पर अनहोनी की घटना का विभागीय बैठक में चर्चा कर सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से प्रचार प्रसार हेतु पूर्व ही आदेश किया गया था |

Exit mobile version