NARAYANPUR: नक्सलियों ने आमदई लौह अयस्क की ढुलाई कर रहे ट्रक में लगाई आग, पेड़ काटकर रोड किया हैं जाम : SP पुष्कर शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।

NARAYANPUR: नक्सलियों ने आमदई लौह अयस्क की ढुलाई कर रहे ट्रक में लगाई आग : SP पुष्कर शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।

नारायणपुर में लौह अयस्क खदान में एक ट्रक में नक्सलियों ने आग लगा दी है। पुलिस अधीक्षक ने यह जानकारी दी। यह घटना शुक्रवार रात को हुई। इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने बताया कि जिले के आमदई घाटी खदान से लौह अयस्क के लिए जा रहे एक ट्रक में नक्सलियों ने आग लगा दी। उन्होंने बताया कि जिले के आमदई घाटी क्षेत्र में स्थित लौह अयस्क खदान को एक निजी कंपनी को आवंटित किया गया है। शुक्रवार रात एक ट्रक लौह अयस्क लेने छोटेडोंगर आमदई खदान जा रहा था । जब वह ओरछा-नारायणपुर मार्ग पर स्थित कापसी  गांव के करीब पहुंचा जहा नक्सलियों ने पेड़ काटकर रोड जाम कर दिया जिसके बाद ट्रक रोककर आग लगा दिया है।

साथ ही आग लगाए घटनास्थल के पास नक्सली बैनर टांग दिया और बैनर में चेतावनी दी है निको कंपनी में लगे सभी ट्रक को आग लगा दिया जाएगा ।

घटना को अंजाम माओवादी संगठन पूर्व बस्तर डिवीजन ने दीया है इस क्षेत्र में नक्सली लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं पूरे क्षेत्र में नक्सलियों से दहशत का माहौल हैं।

 

Exit mobile version