Narayanpur: प्रदेश में लगातार घट रही सांप्रदायिक दंगो पर मुख्यमंत्री मौन जैकी कश्यप 

 

 

छत्तीसगढ़ बन रहा अपराध का गढ़ जिलाध्यक्ष जैकी कश्यप

 

प्रदेश में लगातार घट रही सांप्रदायिक दंगो पर मुख्यमंत्री मौन जैकी कश्यप

विज्ञप्ति भाजयुमो

नारायणपुर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर नारायणपुर भाजयुमो जिलाध्यक्ष व नगर पालिका नेताप्रतिपक्ष जैकी कश्यप के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया भाजयुमो जिलाध्यक्ष जैकी कश्यप ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ के लोगो के जान माल की कोई चिंता नहीं उन्हें सिर्फ चिंता है तो गांधी परिवार की बेमेतरा जिले में इतनी बड़ी घटना घट जाती है जिसको गंभीरता से लेने के बजाय मुखिया जी दावत में व्यस्त हो जाते है लगातार प्रदेश के लूट हत्या की वारदात हो रही जिसपर कोई नियंत्रण नहीं बेमेतरा के युवा भुनेश्वर साहू की हत्या के बाद जब जमीनी सच्चाई जानने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव जी भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत जी पूरी टीम के साथ बेमेतरा जाने निकले तो उन्हे बीच रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया आखिर जमीनी सच्चाई से क्यों अवगत होने नही देना चाहती ये सरकार आज उसके विरोध में छत्तीशगढ़ के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया है और हमारी इस सरकार को साफ खुले शब्दों में चेतावनी है की शांत छत्तीसगढ़ को शांत रहने दे और इस तरह की अप्रिय घटना को रोक लगाने कड़े निर्णय ले जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है मानो ऐसा लगने लगा की ये पश्चिम बंगाल बनने को अग्रसर है। जो कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा आज नारायणपुर जय स्तंभ में हुए पुतला दहन में भाजपा जिलाध्यक्ष रत्न दुबे,संत नाथ उसेंडी,आकाश ठाकुर,फिरोज खान,किश्रोर आर्य,सचिन जैन,सुदीप झा,भाजयुमो महामंत्री राकेश कावड़े, संतोष नूरेति,मयंक जैन,मंडल अध्यक्ष तेजप्रकाश अंगिरा,लल्ला नाग,महेंद्र गोटा, बंटी बेशरा,अमित जोशी,सुखमन सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

Exit mobile version