Narayanpur: आईईडी ब्लास्ट में B.D.S का एक जवान घायल.. चौपर से रायपुर रिफर किया गया आमदई एरिया की घटना

Narayanpur: आईईडी ब्लास्ट में B.D.S का एक जवान घायल.. चौपर से रायपुर रिफर किया गया आमदई एरिया की घटना

 

 

 

नारायणपुर- छोटेडोंगर आमदई क्षेत्र बहाकेर में हुई इस घटना में BDS का एक जवान बम डिफ्यूज के दौरान घायल हो गया. घायल जवान को अंदरूनी हिस्से में जख्म हैं जिस कारण उनको बेहतर इलाज के लिये हेलीकॉप्टर से रायपुर रिफर किया गया है।

नारायणपुर के छोटेडोंगर में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ. आमदई के बहाकेर छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के समीप आमदाई खदान में डिफ्यूज करने के दौरान ही बम फट गया. इस दौरान BDS के जवान बम से घायल हो गए. दरअसस 9 अप्रैल को नक्सलियों के बम लगाने की सूचना पर सर्चिंग कर रही थी नक्सलियों ने छोटेडोंगर क्षेत्र के आमदई माइंस एरिया में बम लगा रखा था , जिस आईईडी को पुलिस के जवान द्वारा डिफ्यूज किया जा रहा था उस दौरान बम पहले ही पड़ गया जिसके कारण एक जवान घायल हो गया जवान का नाम बिरसू राम कोलियरा है

खदान के विरोध में नक्सली लगातार जिला में इस प्रकार की घटना को अंजाम दे रहे हैं। आमदई में ब्लास्ट की । सुरक्षाबलों को नुक़सान पहुँचाने के लिए नक्सलियो ने लगाया था बम ।

Exit mobile version