कुरूषनार में 53वीं भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत कैम्प का आयोजन कर ग्रामीणों को दैनिक उपयोग सामान वितरण किया गया।

 

 

जिला नारायणपुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम कुरूषनार में 53वीं भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत कैम्प का आयोजन कर ग्रामीणों को दैनिक उपयोग सामान वितरण किया गया।

53वीं बटालियन आई०टी०बी०पी० के कमांडेंट श्री अमित भाटी के मार्गदर्शन में जिला नारायणपुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में “बी” कम्पनी कैम्प कुरुषनार द्वारा दिनांक 02.04.2023 को श्री आयुष दीपक उप सेनानी, डॉ हटकर सुमन, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में सिविक एक्शन कार्यक्रम एवं चिकित्सा शिविर के आयोजन के तहत ग्रामीणों को आवश्यक घरेलु सामान का वितरण किया गया। इस कैम्प में ग्राम कुरुषनार के अतिरिक्त दुत्ताखार जिवलापदर झारावाडी, हेतलानार, घोडागाँव आदि गाँवों के ग्रामीणों को दैनिक इस्तेमाल में काम आने वाली सामग्री का वितरण किया गया। इसके साथ ही डॉ हटकर सुमन, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी द्वारा दूर-दराज से आये ग्रामिणों का स्वास्थ्य परिक्षण कर निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। इसके अलावा उन्हें बीमारियों से बचने एवं शारीरिक देखभाल के संबंध में जानकारी दी गई।

 

53वीं बटालियन आई०टी०बी०पी० के जवान क्षेत्र में नक्सल अभियान के साथ-साथ सुदूर अंचल के गरीब एवं जरुरतमंद लोगो की तत्परता से मदद कर रहें है एवं क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हेतु प्रतिबद्ध है। श्री आयूष दीपक, उप सेनानी द्वारा युवाओं एवं स्थानीय ग्रामीणों से नागरिक कर्तव्यों का पालन करने एवं हिंसा के प्रति आकर्षित ना होकर देश की मुख्यधारा में शामिल हो कर राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान दूर-दराज से आए ग्रामीणों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई, जिसकी ग्रामीणों ने प्रशंसा की।

 

 

Exit mobile version