शहर में मच्छरों का आतंक, युवाओं को बीमारी की चिंता होने पर भाज्युमो ने सौंपा नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन

 

 

 

नगर की जनता मच्छरों से त्रस्त है जिलाध्यक्ष जैकी कश्यप

 

नारायणपुर _छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार एक ओर प्रदेश को मलेरिया मुक्त करने का दिखावा करती है वही दूसरी ओर नगर पालिका नारायणपुर के अंतर्गत प्रत्येक वार्ड के बाद वासी मच्छरों के आतंक से परेशान है नारायणपुर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष व नगर पालिका नेताप्रतिपक्ष जैकी कश्यप ने कहा की प्रशासन सिर्फ झूठे दिखावे में मस्त है प्रशासन का मच्छरों से आम जनता को राहत दिलाने जमीनी स्तर पर कोई ध्यान नही कोई कार्य नहीं सिर्फ चौक चौराहो पर बड़े बड़े होडिंग्स लगा कर विधायक मंत्रियों को खुश करने का काम काम किया जा रहा है शाम होते ही मच्छरों का आतंक प्रत्येक गली मोहल्ले में छाया रहता है नगरवासी न चैन से बैठ पाते है न सो पाते है आम जनता की परेशानियों को देखते आज भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष जैकी कश्यप के नेतृत्व में नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है और इस समस्या का तत्काल निराकरण करने चेतावनी दिया अगर इस पर कार्यवाही होती नही दिखी तो हफ्ते भर बाद नगर के वार्डवासियों के साथ मिलकर नगर पालिका का घेराव व उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी आम जनता के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ कभी बर्दास्त नही किया जाएगा आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सचिन जैन, उपाध्यक्ष संतोष नूरेति, मंत्री मयंक जैन, मंडल अध्यक्ष तेज प्रकाश अंगिरा लल्ला नाग से मौजूद रहे।

Exit mobile version