नक्सलियों ने चिपकाये बैनर , 5 लोगों को जनता के पास हाजिर होकर माफी मांगने का दिया आदेश.. बैनर में कांग्रेश के दिग्गज नेताओं के नाम,, एसपी पुष्कर शर्मा ने बैनर मिलने की पुष्टि की है।

जिले में नक्सलियों द्वारा चिपकाए गए बैनर में लिखा है कि रावघाट माइंस के समर्थन में जल जंगल जमीन को बेचने मे सहयोग करने वालो को मौत की सजा मिलेगी , चाटुकारिता दलाली करना छोड़ दें जनता से माफी मांगे।

SH-05 नारायणपुर से अंतागढ़ मार्ग खोडगांव चौक में कल रात नक्सलियों के रावघाट एरिया कमेटी भा.क.पा. माओवादी संगठन ने यह चेतावनी दी है

जिले के भरंडा थाना क्षेत्र के माइंस रोड पर खोढगांव चौक पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने शुक्रवार की रात लाल बैनर – चिपका कर क्षेत्र में समय समय पर एक बार फिर अपनी उपस्थिति को कायम कर दिया है. भाकपा-माओवादी ने जल जंगल जमीन की रक्षा करने की बात कहते हुए यहां चेतावनी नारायणपुर के कांग्रेसी नेताओं को अल्टीमेटम दिया है।

नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा

नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा ने माइंस रोड पर नक्सली परिचय मिलने के बाद कहां,, पहले बैनर की वेरीफाई किया जाएगा असल में यहां बैनर नक्सलियों ने लगाया है या कोई उपद्रवी बैनर लगाया हैं, पर जितने लोगों का नाम उस बैनर पर मिला है उन सभी से पुलिस लगातार मेलजोल कर रही है और डरने की कोई बात नहीं है सबको सुरक्षा दी जा रही है।

नक्सलियों ने पांच लोगों को नामजद करते हुए जनता दरबार में हाजिर होने का दिया फरमान

वहीं, दूसरी ओर पोस्टर में नक्सलियों ने कांग्रेसी नेताओं का नाम लिखा है और जनता के बीच में हाजिर होने की चेतावनी दी है.उन कांग्रेसी सदस्यों में बिशेल नाग, अमित भद्रा, लहर सिंह,कोडेनार सरपंच एवं पटेल के नाम अंकित हैं. पर्चे के माध्यम से इन लोगों को जनता को हाजिर होकर माफी मांगने का फरमान जारी किया गया है. इस पोस्टर की जिम्मेवारी भाकपा-माओवादी ने ली है.

माइंस रोड में बैनर मिलने की पुष्टि नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा ने की है।

Exit mobile version