नारायणपुर – नक्सल प्रभावित इलाका अंजरेल में पुलिया निर्माण का कार्य चल रहा है जहा पुलिस और जिला प्रशासन प्रयास कर रही है. सभी नक्सल प्रभावित इलाकों में गांव-गांव तक रोड कनेक्टिविटी के लिए पुलिया का निर्माण किया जा रहा है , कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए प्रशासन प्रयास कर रही है. वहीं नक्सली लगातार शासन प्रशासन के विरोध में जिला में उत्पात मजा आ रहे हैं काम मे जुटे ठेकेदारों के वाहनों और मशीनों में आगजनी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
कई गाड़ियों में लगाई आग
शाम लगभग 4.30 बजे नारायणपुर जिले के अंजरेल इलाके में पिकप, अजक्स मसीन , ट्रैक्टर पानी टैंकर, को आग के हवाले किया है । बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की कार्य चल रही थी,
ठेकेदार पुलिस सुरक्षा के बिना काम कर रहा था इसका फायदा नक्सलियों ने लिया और घटना को अंजाम दिया है ।