रायपुर बूढ़ा तालाब में 71 टन 71 फिट मूर्ति स्थापना हेतु छत्तीसगढ़ के सर्व समाज द्वारा निकाली जा रही का सावधान महायात्रा

रायपुर बूढ़ा तालाब में 71 टन 71 फिट मूर्ति स्थापना हेतु छत्तीसगढ़ के सर्व समाज द्वारा निकाली जा रही का सावधान महायात्रा

जिसके के लिए प्रदेश स्तर से कासादान महायात्रा का दूसरे चरण का जत्था पहुंचा नारायणपुर। यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़िया सर्व समाज के लोग चौक चौराहों में भव्य स्वागत कर कासादान एवं पूजा अर्चना किए कासा दान महा यात्रा का शुभारंभ 14.03.23 से हुआ है। इस कासादान महायात्रा को सभी जिलों में भव्य समर्थन एवं सहयोग मिल रहा है लोगों में छत्तीसगढ़िया परंपरा ,संस्कृति के संरक्षण के अभियान में समस्त छत्तीसगढ़िया समाज में सामाजिक जागृति, सामाजिक समरसता देखने को प्राप्त हो रहा है।

कासा दान महायात्रा दिनांक 14.03.2023 से समूचा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से होते हुए आज दिनांक 21.03. 2023 को नारायणपुर में कासा दान महा यात्रा नगर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए नारायणपुर कासादान महायात्रा का समापन किया गया, छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से होते हुए दिनांक 8.03.2023 को रायपुर के बूढ़ा तालाब में समापन किया जाएगा। यात्रा का मकसद छत्तीसगढ़ संस्कृति, परंपरा, रीति रिवाज के संरक्षण को बढ़ावा देने का उद्देश्य। नारायणपुर कासादान महायात्रा में विशेष रुप से श्री मोनि कटोतरे प्रदेश प्रभारी कासादान रथ यात्रा, श्री जागेश्वर भारद्वाज सह प्रदेश प्रभारी रथ यात्रा राजेंद्र सिंह सिदार सिरहा बेगा ,श्री चंद्रहास कोरेटी जिला प्रभारी नारायणपुर श्री राम लाल बाग सिरहा बैगाश्री सदाराम ठाकुर संरक्षक सर्व आदिवासी समाज नारायणपुर, फागूराम नुरेटी सचिव सर्व आदिवासी समाज नारायणपुर, वासुदेव भारद्वाज अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज का प्रभाग नारायणपुर, श्री सुखराम दोरपा सलाहकार सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग नारायणपुर, श्री मैनु कुमेटी सचिव गोंडवाना समन्वय समिति नारायणपुर, श्रीमती सुनील ममता सिंह राठौर पार्षद मुरिया पारा नारायणपुर, किरण वड्डे एल्डरमैन नगरपालिका नारायण, श्री हेमंत ध्रुव, संतुराम नुरेटी

Exit mobile version