माओवादी संगठन नेलनार एरिया कमेटी ने ओरछा रोड बंद किया बैनर पर्चा लगाकर दी हैं धमकी …
नारायणपुर – माओवादी लगातार जिला के अलग-अलग क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बता रहे है और लोगों में डर पैदा करने की कोशिश कर रहे है। कल रात ओरछा रोड के रायनार के पास रोड में पत्थर डालकर रोड बंद किया है नक्सलियों ने रोड के बीचोबीच लाल बैनर में विरोधाभास लिखकर जल जंगल जमीन को साम्राज्यवाद से बजाने की बात कही है।
नक्सली लगातार क्षेत्र में खौफ पैदा करने के लिए यह घटना को अंजाम दे रहे हैं ,
क्षेत्र में आमदई माइंस खोलने से नाराज है और माइंस खुलने की समर्थन करने वाले लोगो से भी नाराज है, लगातार कुछ ना कुछ घटना करके विरोध करते रहते हैं,,