
आई०टी०बी०पी० की 29वीं वाहिनी द्वारा झारा (जिला- नारायणपुर ) में दिनांक 16.03.2023 14वाँ आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत गुवाहाटी (आसाम) के लिये रवाना
29वीं वाहिनी भातिसीपु बल सी०ओ०बी० झारा, जिला नारायणपुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अपने कर्तव्य का निर्वाहन करने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को जागरूक करने एवं स्थानीय युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर भिन्न-भिन्न कार्यक्रम आयोजित करती रही है।
29वीं वाहिनी द्वारा दिनांक 16.03.2023 सी०ओ०बी०, झारा जिला- नारायणपुर 14वाँ आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत श्री समर बहादुर सिंह, सेनानी 29वीं वाहिनी, के मार्ग दर्शन में श्री आशीष श्योराण सहायक सेनानी द्वारा “द” समवाय 29वीं वाहिनी झारा द्वारा निर्धारित कार्यक्रम की समयसारणी के अनुसार आदिवासी युवाओं के चतुर्थ दल की बस को भारत भ्रमण के लिए गुवाहाटी (आसाम) हुने हरी झण्डी दिखाकर शुभआरंभ किया गया। हेतु
नक्सन प्रभावित इलाके से युवा भारत भ्रमण करते हुऐ भारत के विभिन्न सांस्कृतिक, पुरातात्वीक धरोहर, प्रयर्टन स्थल सहित देश के विकास को करीब से जानेगे। विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होकर वहाँ के युवाओं से सांस्कृतिक साझेदारी कर मुख्यधारा में जुड़ेगे। यह सम्भव हो पाया है, नेहरू युवा केन्द्र स्वायत्तशासी संस्था के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत आयोजित 14वाँ आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत ।
भारत सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उदेश्य आदिवासी युवाओं को देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रति संवेदनशील बनाना और उन्हें विविधता में एकता की अवधारणा की सराहना करने में सक्षम बनाना है।