
अबूझमाड़ के ग्रामीण मांग पूरा नहीं होने से रोड जाम कर नाराजगी जाहिर की है,,, 4 महीना से प्रदर्शन जारी
नारायणपुर – अबूझमाड़ के ग्रामीण लगातार अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है, अबूझमाड़ के कुंदला में लगभग 32 गांव के आदिवासी ग्रामीण इकट्ठा होकर सरकार से अपनी मूलभूत सुविधा पुलिस कैंप के विरोध और पेशा कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
अबूझमाड़ के ग्रामीणों ने सोनपुर रोड में चलने वाली वाहनों को रोड जाम करके शासन – प्रशासन से मांग कर रही है ग्रामीण पिछले 4 महीनों से अपनी मांगों को लेकर अबूझमाड़ के गांव में प्रदर्शन कर रही है अब तक शासन प्रशासन से कोई भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी उन तक नहीं पहुंचा, पेशा कानून लागू करने की मांग ग्रामीणों ने लगातार कर रहे हैं,
अबूझमाड़ में हॉस्पिटल स्कूल आंगनबाड़ी नहीं होने से बच्चे, मरीजों और पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं को होती है बड़ी परेशानियां।
सरकार लाख विकास के दावे करती है पर शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में अबूझमाड़ के बीहड़ क्षेत्र में आज भी लोग दवाइयां और अच्छा इलाज से कोसो दूर हैं,
छोटी मोटी बीमारी होने पर मिलो का पैदल यात्रा करके जिला मुख्यालय पहुंचकर इलाज करने के लिए मजबूर हैं ।
गांव से जब शहर में इलाज या किसी जरूरी काम को लेकर ग्रामीण पहुंचते हैं तो होती है और बड़ी समस्या
अबूझमाड़ के ग्रामीणों का कहना है गांव से किसी काम को लेकर हम शहर में आते हैं, तो पुलिस ग्रामीणों को पकड़कर नक्सली बोलकर उल्टी-सीधी केस में जेल डाल देती है, जिसके बाद पूरे परिवार को सालो साल समस्या का सामना करना पड़ता है ऐसी स्थिति को देखकर ग्रामीण लगातार पुलिस कैंप खोलने को लेकर विरोध कर रही है।
अबूझमाड़ के ब्रेहबेडा गांव में नया कैंप खुलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया है, ग्रामीणों का कहना है पुलिस फोर्स ड्रोन कैमरा से नदी में नहाने वाले महिलाओं का वीडियो फोटो निकाल रही है जिससे ग्रामीण काफी नाराज हैं।