16 महा से एक्सट्रेशन रिफार्म (आत्मा) किसान मित्र मानदेय राशि नही मिला , किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे : कलेक्टर बसंत ने का गवर्नमेंट से आवंटन नहीं आया है।
नारायणपुर – किसानों ने कलेक्टर से निवेदन की है कि विभाग में संचालित एक्सट्रेशन रिफार्म आत्मा योजनान्तर्गत उपसंचालक कृषि जिला नारायणपुर के अधीन कार्यरत किसान मित्र दो राजस्व ग्राम के बीच एक किसान मित्र का नियुक्ति किया गया है जिसे हमें विगत सोलह माह से मानदेय प्राप्त नहीं हुआ। उपसंचालक कृषि जिला नारायणपुर के निर्देशानुसार आत्मा योजना के साथ साथ सौर्य किये जाने वाले विभिन्न योजना अन्तर्गत कार्य गोदन न्याय योजना. पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना राष्ट्रीय खाद् सुरक्षा मिशन जैविक खेती एवं अन्य विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं क्रियान्वयन नियमित विभाग में कर रहें है।
किसानों ने कलेक्टर से गुहार लगाई और आवेदन किया है की सभी किसान मित्रों का मानदेय राशि भुगतान करे।