महिला अंतरराष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में खेल- कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

महिला अंतरराष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में खेल- कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

नारायणपुर 04मार्च 2023//खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला नारायणपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 03 मार्च, 2023 को कन्या शिक्षा परिसर खेल मैदान, गरांजी नारायणपुर में कलेक्टर श्री अजीत वसंत के दिशा-निर्देशानुसार आयोजित किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में खो-खो एवं 100 मीटर दौड़ की खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती श्यामबती रजनू नेताम अध्यक्ष जिला पंचायत, नारायणपुर एवं अध्यक्षता श्रीमती सुनिता मांझी अध्यक्ष नगर पालिका परिसर के द्वारा किया गया। इस आयोजन में स्कूल/छात्रावास/काॅलेजों के 600 से अधिक छात्राओं ने हिस्सा लिया।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि खो-खो खेल प्रतियोगिता में नवीन कन्या छात्रावास, बंगलापारा प्रथम एवं द्वितीय आत्मानंद हिन्दी मीडियम शा.उ.मा.वि. बखरूपारा रहें। 100 मीटर दौड़ में प्रथम दुलारी मण्डावी, पो.मै.कन्या छा. नारायणपुर, द्वितीय सुकाय करंगा, कन्या शिक्षा परिसर, गरांजी एवं तृतीय उमेश्वरी, कन्या शिक्षा परिसर गरांजी रहें। खेल अधिकारी अशोक उसेण्डी, जिला प्रोग्राम अधिकारी, श्री रविकांत ध्रुवे, वरिष्ठ खेल अनुदेशक श्री गया प्रसाद देवांगन, व्यायाम शिक्षक श्री मनीराम वड्डे, देवेन्द्र सिन्हा, श्रीमती तरूण कुलदीप व्याख्याता, श्रीमती शैली उसेण्डी, प्रभारी परियोजना अधिकारी, रजंतीन नेताम, परिवेक्षिका, सुमरो ठाकुर, परिवेक्षिका, श्री सुनीता कौड़ों, अधिक्षिका, सुश्री पूर्णिमा कोर्राम, अधीक्षिका, सुनंदा नाग परिवेक्षिका, स्वाती सागरवंसी, परिवेक्षिका, श्री हितेश बघे अधीक्षक का आयोजन के सफल करने में विशेष सहायोग रहा।
क्रमांक//। फोटो

Exit mobile version