नक्सली चेतावनी : आमदई खदान बंद करो… वर्ना..

नक्सली चेतावनी : आमदई खदान बंद करो… वर्ना…

आमदई लोह खदान कार्य बंद करने नक्सलियों ने चेतावनी दी है। चेतावनी देते हुए नक्सलियों ने सूचना ओरछा बाजार में पर्चा फेंका हैं।

Narayanpur  –  जिले के आमदई खदान कार्य बंद करने नक्सलियों ने चेतावनी दी है। चेतावनी देते हुए नक्सलियों ने पर्चा फेंका हैं। ये पर्चा पूर्व बस्तर  डिवीजन कमेटी द्वारा फेंके गए। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पर्चा कब्जे में लिया है। इसके पहले भी लगभग 7 बार इस घटना का जिक्र नक्सलियों ने अलग-अलग स्थान पर आगजनी और बैनर पोस्टरों के माध्यम से सूचना दी हैं।

नक्सली बार-बार एक ही घटना को दर्शा रहे हैं इससे साफ जाहिर होती है की क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है । साथ ही कुछ जनप्रतिनिधियों का नाम भी लगातार आ रहा है जो नक्सलियों के लिस्ट में हैं, क्या ऐसी स्थिति को देखकर खदान में लगे मजदूरों, ट्रक मालिकों और ट्रक चालक को इसका कोई असर होता है या नही पिछली बार नक्सलियों ने ट्रक चालक को जान से मारने की धमकी दी थी।

 

Exit mobile version