लकड़ी माफियाओं के ठिकानों पर वन विभाग की दबिश:

0.390 घन मीटर चिरान जप्त

लकड़ी माफियाओं के ठिकानों पर वन विभाग की दबिश:

0.390 घन मीटर चिरान जप्त

इन दिनों लकड़ी माफियाओं के हौसले पूरी तरह से पस्त है। डीएफओ डॉक्टर जाधव सागर रामचंद्र के मार्गदर्शन में वन विभाग उड़नदस्ता की टीम लगातार लकड़ी माफियाओं पर कार्यवाही कर रही है। आज गीदम परिक्षेत्र के गुमड़ा ग्राम के नाकापारा में मुखबीर की सूचना पर उड़नदस्ता की टीम ने दबिश दी। उड़नदस्ता की गाड़ी देख लकड़ी माफिया तो जंगल की ओर भाग खड़े हुवे किंतु उस स्थान से 0.390 घनमीटर लकड़ी चिरान, टंगिया, आरी आदि सामग्री जप्त किया गया। आवश्यक कारवाई हेतु जप्त लकड़ी चिरान को वन काष्ठागार दंतेवाड़ा लाया गया। जप्त चिरान की कीमत 30000.00 से अधिक बताई जा रही है।

दंतेवाड़ा उड़नदस्ता द्वारा किये जा रहे कारवाई से लकड़ी माफियाओं में ख़ौफ़ का माहौल देखा जा रहा है। साथ ही विभाग द्वारा लगातार माफियाओं को टारगेट करते हुवे कड़ी महेनत से उन पर कार्यवाही कर उन्हें बड़ा नुकशान पहुँचा रही है।

Exit mobile version