सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोटेडोंगर में स्टाफ नर्स, फीडिंग डिमॉस्ट्रेटर, कुक कम केयर टेकर, अटेंडेंट के पद पर संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित
13 मार्च को होगा वाक-इन-इंटरव्यू
नारायणपुर, 02 मार्च 2023 – स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छोटेडोंगर में कुपोषित बच्चों को सुपोषित किये जाने के लिए 10 बिस्तरीय पोषण पुनर्वास केन्द्र संचालित किया जायेगा| इसके तहत योग्यताधारी अभ्यर्थियों से शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता, अनुभव के आधार पर स्टॉफ नर्स के 01 पद (अनारक्षित), फीडिंग डिमॉस्ट्रेटर के 01 पद (अनारक्षित), कूक कम केयर टेकर के 01 पद (अनारक्षित) एवं अटेण्डेंट के 01 पद (अनारक्षित) पर संविदा नियुक्ति की जानी है, इस हेतु दिनॉक 13.03.2023 को वॉक-इन-इन्टरव्यूव आयोजित किया गया है, जिसमें जिला नारायणपुर के निवासी इच्छुक योग्यताधारी अभ्यर्थी दिनॉक 13.03.2023 को पूर्वान्ह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं, निर्धारित समय के पश्चात न तो आवेदन प्रारूप प्रदाय किया जावेगा एवं न ही स्वीकार्य किया जावेगा । नियम एवं शर्तें तथा अन्य विस्तृत जानकारी कार्यालय के सूचना पटल एवं डब्लूडब्लूडब्लूडॉटनारायणपुरडॉटजीओवीडॉटइन में अवलोकन किया जा सकता है ।