प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरफ से विफल जैकी कश्यप जिलाध्यक्ष

भाजयुमो ने फूका गृह मंत्री का पुतला

 

 

प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरफ से विफल जैकी कश्यप जिलाध्यक्ष

 

भाजयुमो ने फूका गृह मंत्री का पुतला

नारायणपुर-भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत जी के निर्देश पर नारायणपुर भाजयुमो जिलाध्यक्ष जैकी कश्यप के नेतृत्व में भाजयुमो ने फूका गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जैकी कश्यप ने बताया की सूरजपुर जिले के भैयाथान मंडल के अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह के ऊपर रेत माफियाओं ने जानलेवा हमला किया है उनके दोनों पैरों के ऊपर गाड़ी चला दी गई पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया ये पहला मामला नहीं इससे पहले भी लगातार भाजपा नेताओं पर पूरे प्रदेश में हमले हो रहे खाश करके बस्तर में बस्तर में भारतीय जनता पार्टी के बड़े पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का घात लगाकर के हत्या करवाया जा रहा है जिसपर सरकार का कोई ध्यान नही महिलाओं युवतियों के ऊपर खुलेआम अत्याचार बलात्कार की घटना आए दिन हो गई है चोरी डकैती लूटपाट छोटी-छोटी बातों में हथियार निकाल कर हत्या और मारपीट के प्रकरण लगातार प्रदेश में इस सरकार में बढ़ती जा रही है वनवासी क्षेत्रों में भोले-भाले आदिवासियों को फर्जी f.i.r. एवं धारा लगाकर गिरफ्तारियां की जा रही है पूरा खेल प्रदेश सरकार के इशारे पर हो रहा है इन सभी मामलों को लेकर पूरा प्रदेश आक्रोशित है और युवा मोर्चा द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन वी आंदोलन किया जा रहा है आज भी पूरे प्रदेश में पुतला दहन कर इस सरकार को चेताने का कार्य किया गया है आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से भाजपा के वरिष्ट नेता बृजमोहन जी, कार्यकारी अध्यक्ष रतन जी,मंगडू नूरेती राकेशकावड़े,पंकज,आदिल,तेजप्रकाश,अमित,लल्ला नाग, अनंत, गोलू लिलेश मयंक महेंद्र सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version