एनपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन दो में ओरछा टायगर ने सोनपुर रॉयल्स को हराकर खिताब पर किया कब्जा
एनपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन खेल प्रतिभा को निखारने की अहम कड़ी होगी साबित – सुनीता मांझी
नारायणपुर – नारायणपुर जिले के परेड ग्राउंड में सोमवार की रात को चमचमाती रौशनी के बीच रात्रिकालीन एनपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन दो का फाइनल मुकाबला ओरछा टायगर और सोनपुर रॉयल्स के बीच खेला गया । फाइनल मैच मुख्य अतिथि नगर पालिका की अध्यक्षा सुनीता मांझी , जिला पंचायत सदस्य रतन दुबे, विशिष्ट अतिथि राजेश दीवान , मंगलचंद जैन , कमलजीत सिंह आहूजा , प्रशुन भैया , रघु मानिकपूरी , ए के फारूखी , विजय सलाम पार्षद , जैकी कश्यप पार्षद , रौशन गोलछा पार्षद , हेमंत संचेती पत्रकार , बिन्देश पात्र , के पी मिश्रा के सानिध्य में संपन्न हुआ । जिले में आईपीएल की तर्ज पर रात्रिकालीन एनपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के सीजन दो का आयोजन पंकज जैन और एनपीएल क्रिकेट क्लब के सदस्य के नेतृत्व में दो फरवरी से शुरू किया गया था इस बार 10 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमे बेनूर बुल्स और बम्हनी ब्लास्टर नई टीम थी । जिले के अंदरूनी इलाकों से भी खिलाड़ियों ने सीजन दो का फार्म भरा था जिसमे कुल 184 खिलाड़ी शामिल थे , खिलाड़ियों की नीलामी में 140 खिलाड़ी सोल्ड और 44 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे । 10 टीमें जिसमे सोनपुर रॉयल्स के मालिक जितेंद्र तिवारी , आमदई माइंस के मालिक मनीष राठौर , ओरछा टायगर के मालिक मनीष राजपूत , कुतुल नाइट्स के मालिक गौरव मंडल , धौड़ाई ड्रैगन के मालिक गजेंद्र साहु , बम्हनी ब्लास्टर के मालिक एच डी सरकार , बेनूर बुल्स के मालिक हरप्रीत आहूजा , देवगांव स्ट्राइकर के मालिक झनेद्र देवांगन , रावघाट टाइटनस के मालिक मो.शाहरुख और बेलगांव स्टार्स के मालिक डाक्टर प्रशांत गिरी थे । एनपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन दो में विजेता टीम को एक लाख , उपविजेता को 70 हजार और तृतीय स्थान पर 30 हजार का इनाम घोषित था । वही खिलाड़ियों के लिए आकर्षक इनाम भी रखे गए थे । एनपीएल प्रतियोगिता में 10 टीमों के बीच कुल 49 मैच खेले गए जिसमे सेमीफाइनल में सोनपुर रॉयल्स , ओरछा टायगर , कुतुल नाइट्स और आमदाई लायंस पहुंचे थे जिसमे से सोनपुर रॉयल्स ने कुतुल नाइट्स को हराया वही ओरछा टायगर ने आमदाई लायंस को हराकर फाइनल का खिताब खेलने दूसरी बार पहुंची । फाइनल मुकाबला ओरछा टायगर और सोनपुर रॉयल्स के बीच चमचमाती रौशनी के बीच खेला गया । जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए ओरछा टायगर ने 10 ओवर में 67 रन बनाए जिसके जवाब में सोनपुर रॉयल्स महज 36 रन में सिमट गई और ओरछा टायगर एनपीएल सीजन की विजेता बनी । फाइनल मैच में अपने आल राउंडर खेल से मोहित बघेल मैन आफ द मैच बने । वही टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर बबलू मंडावी रहे , बेस्ट बालर राजेश गाइन, बेस्ट आल राउंडर नरेश नेताम और बेस्ट फील्डर मो. अलीम रहे । सुनीता मांझी अध्यक्षा नगर पालिका ने कहा कि रात्रि कालीन एनपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन नगर के लिए गौरव की बात है , चमचमाती रौशनी के बीच खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है इस आयोजन के लिए पंकज जैन और कमेटी की जितनी तारीफ किया जाए उतनी कम है आगे भी इस तरह का आयोजन कर खिलाड़ियों को आगे लाने का काम करते रहे ।
रतन दुबे ने कहा कि रात्रिकालीन एनपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन का मकसद जिले के ग्रामीण इलाको और शहर के मोहल्लों में छुपी खेल प्रतिभा को समाने लाना है जिसका बीड़ा पंकज जैन सामाजिक कार्यकर्ता ( पुराने क्रिकेट खिलाड़ी ) और साथी क्रिकेट खिलाड़ियों ने उठाते हुए आईपीएल क्रिकेट की तर्ज पर एनपीएल क्रिकेट का आयोजन की शुरुवात की है । पंकज जैन आयोजनकर्ता ने बताया की एनपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता दूसरे सीजन में दो फरवरी से 21 फरवरी की शाम तक धुधिया रौशनी के बीच परेड मैदान में खेले गए सभी मैच रोमांचक हुए जिसमे खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया है । इस एनपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने में एनपीएल क्रिकेट क्लब के नित्या नेताम , मुकेश बघेल , गजेंद्र साहु , उदय उइके, निहाल , नागू नेताम , पंकज ध्रुव , हर्ष , सुरेंद्र उईके, शिव बघेल , कपिल , गौरी पटेल , लक्की , गुरजिंदर, शेष नारायण , विक्की नेताम , मोहन वैष्णव , राजेश गाइन अहम भूमिका निभाई वही पूरे मैच में चमचमाती रौशनी की व्यवस्था जीवन किराया भंडार द्वारा किया गया । नारायणपुर में खेल के हर क्षेत्र में खिलाड़ियों की कोई कमी नही है बस उन्हें एक मंच प्रदान करने की जरूरत है जिसके बाद खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा स्वय ही मनवा लेता है । इस आयोजन में जिलेवासियों ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई है जिसके लिए एनपीएल क्रिकेट क्लब के सभी लोग सदैव आभारी रहेंगे ।