माओवादियों ने आमदई माइंस में लगे ट्रक को आग के हवाले किया और ट्रक ड्राइवरों को जान से मारने की फरमान जारी किया हैं।

माओवादियों ने आमदई माइंस में लगे ट्रक को आग के हवाले किया ।

छोटेडोगर आमदई लोह अयस्क निकालने वाली ट्रक को नक्सलियों ने आग लगा दिया,  कल शाम लगभग 6: 30 बजे बड़गांव पुलिया के पास खड़ी ट्रक में नक्सलियों ने आग लगा कर चले गए ,

नक्सलियों ने मचाया उत्पाद, खड़े ट्रक को किया आग के हवाले, इलाके में दहशत का माहौल

 

नारायणपुर राज्य के अथक प्रयासों के बाद भी वनांचल क्षेत्र में नक्सलियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नक्सली ग्रामीण व जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहते हैं। इसी बीच एक बार फिर नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। यहां एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया है।

 

बताया जा रहा है कि आयरन से भरी ट्रक आमदई खदान से रायपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान ट्रक बडगांव के पास खराब हो गई, जिसके बाद चालक ने सड़क किनारे ट्रक को खड़े कर दिया। इसी मौके का फायदा उठाते हुए नक्सलियोें ने  रात ट्रक में आग लगा दी।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है। नक्सलियों की इस हरकत से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। बता दें कि इससे पहले नक्सलियों ने कल  एक पर्चा जारी किया नक्सली पर्चा में माइंस में लगे ट्रक ड्राइवरो को ट्रक चलाने से मना किया है , माओवादियों फरमान जारी करते हुए कहां है जो भी ड्राइवर आमदई खदान से लोह अयस्क निकालने में सहयोग करेगा उसे जान से मार दिया जाएगा ।

Exit mobile version