नारायणपुर के इतिहास में पहली बार महिला क्रिकेट मैच में सीता ने मारी पहली बॉल में चौका तो मोनिका ने विनिंग चौका मार के टॉफी पर कब्जा किया, पूरे मैच के दौरान दर्शकों में रहा जबरदस्त उत्साह,,,
नारायणपुरा – जिला को देश में उन पिछड़े जिलो में गिनती किया जाता है जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, रोड कनेक्टिविटी, दूरसंचार का अभाव, बेरोजगारी के क्रम में सबसे आगे होती है। वर्षों से माओवादियों का गढ़ माना जाता है आए दिन नक्सलियों और पुलिस के जवानों के द्वारा कई बड़ी घटनाएं होती है इस प्रकार की घटना को नारायणपुर से जोड़ा जाता हैं।
इस बीच नारायणपुर पुलिस एसपी पुष्कर शर्मा ने गांव के युवाओं को रोजगार और खेल से जोड़ते हुए पूरे क्षेत्र में क्रिकेट का माहौल बना दिया है। जिसे देखकर क्षेत्र में युवाओं का रुझान बढ़ा हुआ है।
नारायणपुर में क्रिकेट की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है जिस खेल को खेलने के लिए अब महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।
कल रात को पीले और हरे रंग की जर्सी पहनकर 2 महिला क्रिकेट टीम के द्वारा जबरदस्त रोमांचक मैच खेला गया । जिसमें परीयना पुलिस महिला सशक्तिकरण और जनप्रतिनिधि महिला इलेवन के बीच खेला गया , जनप्रतिनिधि महिला से ओपनिंग करने उतरी सीता केवट ने पहली बॉल में चौका जड़ दिया जिसके बाद दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं पूरे ग्राउंड में हल्ला मच गया । छह- छह ओवरों का मैच में जनप्रतिनिधि महिला टीम ने 32 रनों का लक्ष्य दिया , दूसरी इनिंग में परियना पुलिस महिला की टीम ने महज 4 ओअर में ही मैच जीत लिया पुलिस महिला क्रिकेट की टीम की ओर से ओपनिंग करने उतरी ज्योति ठाकुर ने पहले ही ओवर में 20 रन जोड़ दिए , जिसके बाद पारी को संभालते हुए डीएसपी मोनिका मरावी ने जीत का चौका मारा , जनप्रतिनिधि महिला क्रिकेट टीम की ओर से कप्तान गंगादई शोरी उपकप्तान सीता केवट रही वही परियना महिला पुलिस क्रिकेट टीम की ओर से डीएसपी उन्नति ठाकुर कप्तान और उपकप्तान डीएसपी मोनिका मरावी रही इस पूरे मैच के दौरान ग्राउंड में हजारों की संख्या में दर्शक इस खेल का लुफ्त उठा रहे थे।