विजय मर्चेंट ट्रॉफ़ी में ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए यश वर्धा को किया गया सीएससीएस द्वारा पुरुस्कृत
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा 4 फरवरी को वर्ष 2022 -23 में छत्तीसगढ़ स्टेट की तरफ़ से BCCI द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सभी पदाधिकारी एवं इस वर्ष सभी टूर्नामेंट में सीएससीएस का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों एवं उसकी कोचिंग स्टाफ़ को न्यौता दिया गया था उस कार्यक्रम कक्ष में छत्तीसगढ़ रणजी ट्रॉफी टीम के सभी खिलाड़ी भी मोजूद थे साथ ही अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप विश्वविजेता टीम में रायपुर की फ़िजियोथेरिपिस्ट जिनका टीम की जीत में काफ़ी अहम योगदान दिया आकांछा सत्यवंशी वह भी मोजूद थी सर्वप्रथम रणजी ट्रॉफ़ी टीम के कप्तान हरपीत सिंग भाटिया को मुस्ताक अली ट्राफ़ी में शानदार प्रदर्शन के लिए एवं आईपीएल में किंग ईलेवन पंजाब में चयन लिए पुरस्कृत किया गया उसके बाद आईपीएल में ही चयनित खिलाड़ी अजय मण्डल को विजय हजारे ट्रॉफ़ी एवं आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग में खिलाड़ी के रूप में चयन होने के किए ट्रॉफ़ी से नवाज़ा उसके बाद छत्तीसगढ़ का एक उभरता हुआ सितारा यश कुमार वर्धा जिसने विजय मर्चेंट ट्रॉफ़ी के इतिहास में तीन मैचों में तीन लगातार सतक बनाकर रिकाड बनाया है उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए ट्रॉफ़ी से पुरस्कृत एवम एक क्रिकेट किट प्रदान किया गया साथ ही साथ यश कुमार वर्धा को छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने 2022-23 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर के एवॉड से भी नवाज़ा गया यश कुमार छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के इतिहास इतिहास में एक ऐसा नाम बन चुके हैं जोकि काफ़ी कम उम्र से ही पूरे देश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं विजय ट्रॉफी में यश के ऐतिहासिक प्रदर्शन से उनका चयन इंडिया की सेंट्रल जोन की टीम में होने की उम्मीद बढ़ चुकी है विजय मर्चेंट ट्रॉफ़ी के बाद पूरे देश में 5 टीमें बनायी जाएगी जिसके बीच मुक़ाबला कराया जाएगा उसमें से उत्कृष्ट खिलाड़ियों को इंडिया कैम्प लिए बुलाया जाएगा जो आने वाले वर्ष में बीसीसीआई की तरफ़ से का अंडर 16 के स्तर भारतीय क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करेंगे यश वर्धा के इन प्रदर्शनों से छतीसगढ़ की तरफ़ से यश के चयन की उम्मीद बढ़ चुकी है