रामकृष्ण मिशन फुटबॉल अकादेमी नारायणपुर बना छत्तीसगढ़ चैंपियन
छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में बिलासपुर में चल रही सब जूनियर U-15 फुटबॉल टूर्नामेंट में रामकृष्ण मिशन फुटबॉल अकादेमी नारायणपुर ने दिनांक 7 फरवरी दिन मंगलवार को फाइनल मैच में सरगुजा को 5-1 से हराकर छत्तीसगढ़ चैंपियन बना हैं। आज के फाइनल मुकाबले में आर.के.एम. ओर से उमेश वॉर केंवट ने 2-2 गोल किया। वही शेखर पोटाई ने 1 गोल किया।
प्रतियोगिता में कुल सात टीमें भाग लिया था – नारायणपुर, सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायपुर और कोरिया। जिसमे सभी टीम अपने अपने जिले का प्रतिनिधित्व किया। इस मुकाबले में 3 फरवरी को क्वार्टर फाइनल में आर.के.एम. नारायणपुर ने कोरिया को 15 गोल से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। और सेमीफाइनल में दुर्ग को 8-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस मुकाबले के बाद सभी टीम से उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन कर एक छत्तीसगढ़ का टीम बनाया जायेगा जो अप्रैल महीने में राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट खेलने जाएंगे। नारायणपुर जिले एवं अबूझमाड़ का नाम रौशन करने पर नारायणपुर वासियों ने सभी खिलाड़ियों को, कोच लोचन सिंह बघेल और मैनेजर बज्जू राम दुग्गा को बधाई दी। आश्रम के सचिव एवं अन्य साधुवृन्द ने भी बधाई और शुभकामनाएं दिए।