छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन U-15 फुटबॉल टूर्नामेंट में रामकृष्ण मिशन ने दुर्ग को 8-0 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की हैं।

छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में बिलासपुर में चल रहे सब जूनियर U-15 फुटबॉल टूर्नामेंट में रामकृष्ण मिशन फुटबॉल अकादेमी नारायणपुर ने आज सेमीफाइनल मैच में दुर्ग को 8-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाया हैं। आज के मैच में आर.के.एम. ओर से सतीश वड्डे ने सबसे ज्यादा 3 गोल किया। वही शेखर पोटाई ने 2, केवट, नचिकेता और उमेश ने एक एक गोल किया।


आगामी 7 फरवरी को बिलासपुर के सिपात में डॉ आंबेडकर मैदान में सरगुजा के साथ आर.के.एम. नारायणपुर का फाइनल मुकाबला है। आपको बता दें कि इस मुकाबले में 3 फरवरी को क्वार्टर फाइनल में आर.के.एम. नारायणपुर ने कोरिया को 15 गोल से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। इस मुकाबले के बाद सभी टीम से उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन कर एक छत्तीसगढ़ का टीम बनाया जायेगा जो अप्रैल महीने में राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट खेलने जाएंगे।

Exit mobile version