
विधायक चंदन कश्यप के काफिला ने किसान के बछड़ा को रौंद कर गरीब किसान को उसकी हाल-चाल भी नहीं पूछा अब शिकायत करें तो किसको करें।
नारायणपुर – कोकोड़ी में हो रहे राजराजेश्वरी राजटेका गुड़ी में वार्षिक जात्रा में पूजा अर्चना कर शामिल होकर वापस आ रहे विधायक के काफिले ने डुमरतरई के किसान कृष्ण कुमार नाग का बछड़ा को रौंद दिया ,
किसान कृष्ण कुमार नाग ने अपनी दुख जाहिर करते हुए बताया की विधायक चंदन कश्यप के काफिले में दूसरे नंबर का गाड़ी ने बछड़ा को दबा दिया , जिस दुर्घटना से बछड़े का पैर टूट गया है, दुधारू गाय का बच्चा है गाय इस वक्त दूध दे रही है इस घटना के बाद बच्चा दर्द से दूध नहीं पी पा रहा है अब हम शिकायत किससे करें विधायक चंदन कश्यप ने अब तक किसान से इस विषय में कोई भी बातचीत नहीं किया है ना ही प्रशासन से कोई हालचाल जानने अब तक नहीं आया ।
कृष्ण कुमार नाग मजदूरी करके अपना परिवार का पालन पोषण करता है ऐसे में गाय उनका एक सहारा है, गाय अगर दूध नहीं देगी तो घर की स्थिति खराब हो सकती है इस चिंता में किसान का परिवार है।