प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत आर्ट एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत आर्ट एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

नारायणपुर – इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मगड़ु राम नरेटी, वरिष्ठ पत्रकार अनूप भट्टाचार्य , सरस्वती शिशु मंदिर के समिति के सदस्य अभिषेक झा जी संस्था के प्राचार्य रमेश देव देवांगन जी उपस्थित हुए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत आर्ट एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन देशभर में किया जा रहा है इसी कड़ी में नारायणपुर में भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया इस कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान में आए हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया साथ ही 15 अन्य प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार दिया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मगड़ु राम नरेटी जी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा परीक्षा के पूर्व विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम एक सराहनीय और सार्थक कार्यक्रम है जिसके तहत बच्चों को अपने अनुभव एवं मार्गदर्शन प्रदान करते हैं जिससे कि बच्चों को एवं पलकों को परीक्षाओं के समय होने वाली समस्याओं का समाधान भी प्राप्त होता है ,वरिष्ठ पत्रकार अनूप भट्टाचार्य जी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनावश्यक तनाव और दबाव में परीक्षाएं में बच्चे तैयारी होने के बाद भी असफल हो जाते हैं इसलिए 27 जनवरी 2023 को 11:00 देश के प्रधानमंत्री इन्हीं सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को हिस्सा लेकर इसका लाभ लेना चाहिए, सरस्वती शिशु मंदिर समिति के सदस्य अभिषेक झा जी ने आर्ट एवं चित्रकला प्रतियोगिता में आए बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनकी रंग बिरंगी पेंटिंग और प्रतिभा की तारीफ की जिसमें उन्होंने अपने रचनात्मक कला का प्रयोग कर माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं परीक्षा पर चर्चा के संबंध में बनाए गए बच्चों के द्वारा पेंटिंग की तारीफ की साथ ही प्रथम द्वितीय तृतीय आए हुए बच्चों को और अच्छे से और लगन के साथ पढ़ाई और कला की गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही सभी प्रतिभागी बच्चों को और अधिक मेहनत कर अच्छे से अच्छा रिजल्ट रानी को प्रोत्साहित किया साथ ही आगामी 27 जनवरी को होने वाली परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को पालको को भाग लेने की अपील की , कार्यक्रम में प्रथम स्थान तनीषा ठाकुर ,द्वितीय स्थान मोहनीश कुमार नाग, तृतीय स्थान पर शारदा पोयम, 15 अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया जिसमें रूपेश कुमार राणा ,चंद्रकांत साहू ,गौरव बंजारा, भूपेंद्र मरकाम ,जगदेव सॉरी ,विजय उसेंडी, प्रियांशु देवनाथ ,यशवर्धन महंत ,अमन साहू सुजीत नायक ,टिकेंद्र , मुक्ता लोहानी ,शुभम ,तुषार पाल, संजना एक्का ,तिलक , प्रणव दुबे, को दिया गया आभार संस्था के प्राचार्य रमेश देवांगन जी ने व्यक्त किया.

Exit mobile version