इतिहास
तुगलक वंश
1320 -1414
इन्होंने 94 वर्षों तक शासन किया सल्तनतकाल में सर्वाधिक समय
→ यह कौरानी तुर्क थे 1
गयासुद्दीन तुगलक [1320-25] :-
-> वास्तविक नाम = गाजी मलिक प्रथम शासक जिसने अपने नाम में गाजी शब्द का प्रयोग किया।
रश्म ए मियामी उसकी राजस्व नीति
→ इसने भू राजस्व दर को घटाकर 1/10 कर दिया।
→ इसने नहरों का निर्माण करवाया।
– सूफी सन्त निजामुद्दीन औलिया के साथ इसका विवाद हो गया! औलिया ने कहा- 1
हनूज दिल्ली दूरस्थ ” (दिल्ली अभी दूर है )
1. लकड़ी के महल में दबकर इसकी मृत्यु हो गई । लकड़ी के महल के निर्माण जौना खाँ ने करवाया था । –
→ सल्तनत काल का प्रथम सुल्तान जिसने नहरों का निर्माण करवाया।
मोहम्मद बिन तुगलक [1325-51 ] :-
वास्तविक नाम =
जौना खाँ
→ यह निजामुद्दीन औलिया का शिष्य / अनुयायी था ।
→ यह सल्तनतकाल का सबसे विद्वान शासक था। → इसे कई भाषाओं का ज्ञान था जैसे तुर्की, अरबी, फारसी etc.
→
इसे कई विषयों का ज्ञान था जैसे- दर्शनशास्त्र, सुलेखन, ज्योतिषशास्त्र
खगोलशास्त्र
→ इतिहासकार इसे पागल, रक्त- • पिपासु बताते हैं।