सोशल मीडिया में मुद्दा उठने के बाद कलेक्टर पहुंचे बंधुआ तालाब निरीक्षण में कब होगा ऐतिहासिक तालाब का उद्धार,,,,,

डुमरतराई गौठान, बंधुआ तालाब विकास कार्य एवं धन्वंतरि मेडिकल का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

गौठान प्रबंधन, बंधुआ तालाब के सौंदर्यीकरण के संबंध में दिये महत्वपूर्ण निर्देश

 

नारायणपुर, 18 जनवरी 2023 – आज कलेक्टर अजीत वसन्त द्वारा नगरीय प्रशासन द्वारा संचालित विकास कार्याे यथा डुमरतराई गौठान, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत् मोबाईल मेडिकल युनिट, बंधुआ तालाब के संरक्षण एवं सौदर्यीकरण कार्य तथा धन्वंतरि मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण कर संबंधित दिशा निर्देश दिया गया। इस क्रम में कलेक्टर श्री वसन्त ने सर्व प्रथम मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना द्वारा चिन्हांकित हाट बाजार में निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा देने वाले चलित मेडिकल युनिट वाहन का निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों से औशधियों की उपलब्धता वितरण एवं मरीजों के संबंध में जानकारी चाही। और कहा कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना नगरीय क्षेत्रो मे लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने वाले शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है। अतः इसकी उपयोगिता और नियमितता को अधिक से अधिक जनसुलभ बनाये। साथ ही उन्होने आगे कहा कि अवकाश पर जाने वाले चिकित्सकों के स्थान पर रोस्टर के अनुरूप अन्य चिकित्सकों की मोबाईल युनिट में ड्यूटी सुनिश्चित होनी चाहिए। जिससे कि मरीजों को असुविधा न हो। और स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार एवं दवा वितरण कार्य अनवरत रहे। मोबाईल युनिट वाहन में नेटवर्क की समस्या की ओर ध्यान दिलाये जाने पर उन्होने इसका शीघ्र निराकरण की बात कही।

इसके पश्चात कलेक्टर डुमरतराई गौठान पहुंचे। यहा उन्होने स्व सहायता द्वारा संचालित किये जा रहे वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन तथा मशरूम उत्पादन संबंधी आजीविका कार्य को देखा। और कहा कि आगामी खरीफ फसल के पूर्व गौठानो से कृषकों को जैविक खाद प्रदाय करना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ की उन्होेने स्व सहायता की महिलाओं से चर्चा करते हुए उन्हे प्रोत्साहित किया। इस दौरान स्व सहायता समूह की महिलाओं ने उन्हे बताया कि गत वर्श वर्मी कम्पोश्ट के विक्रय से उन्हे 1 लाख तथा उससे पूर्व 50 हजार का लाभांश प्राप्त हुआ। गौठान भूमि की उर्वरता मे वृद्धि के संबंध मे कलेक्टर ने कृशि विभाग के अधिकारियों को मृदा परीक्षण कर उसके निदान करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होने मत्स्य एवं कुकुट पालन के लिए भी स्थानीय समूहों को अधिक से अधिक जोड़ने के लिए कहा।

मुख्यालय के ऐतिहासिक बंधुआ तालाब के संरक्षण तथा सौंदर्यीकरण के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को प्रस्ताव पर त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश देते हुए कहा कि तालाब के चारो ओर रिर्टनिंग वाल बनाने के अलावा इसे और भी आकर्शक एवं सुविधाजनक बनाने के लिए स्ट्रीट लाईट, डस्टबीन एवं बैठने के लिए बंेच की भी व्यवस्था होनी चाहिए। जिससे कि लोग सुबह शाम यहा भ्रमण, मनोरंजन के लिए आ सकंे। अंत में कलेक्टर द्वारा जिला अस्पताल में संचालित धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर का निरीक्षण करते हुए कम कीमत पर दवाईयां की उपलब्धता की जानकारी ली, और कहा कि स्टोर मे आर्युवेदिक तथा ब्रांडेड दवाईंया भी रखी जानी चाहिए। ज्ञात हो कि उक्त मेडिकल स्टोर में 251 प्रकार की जेनेरिक दवाईंया तथा 27 सर्जिकल उत्पाद की बिक्री की जा रही है, जो कि अधिकतम खुदरा मूल्य से 50 से 27 प्रतिशत कम कीमत पर लोगो के लिए उपलब्ध है।

इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  देवेश कुमार ध्रुव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी  मोबिन अली, जल संसाधन के अधिकारी और संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Exit mobile version