गोर्रा गांव के सड़क में 2.5 किलो का IED और बैनर पर्चे मिले , किसकोड़ो एरिया कमेटी क्षेत्र में बड़ी घटना टली : सदानंद कुमार एसपी नारायणपुर

 

आज 09.01.2023 को सुबह मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम गोर्रा जाने वाले कच्ची रास्त में नक्सली पर्चा फेंका हुआ है।

जो घटना के संबंध वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार नारायणपुर से बीडीएस टीम बुलाकर डीआरजी बल एवं थाना स्टाफ के घटना की तस्दीक वास्ते ग्राम गोरी की ओर पुलिस पार्टी लेकर रवाना हुआ और मौके पर पहुच गोर्रा जाने वाले कच्ची रास्ते को डीआरजी व थाना बल के साथ सावधानीपूर्वक निरीक्षण किया गया जो ग्राम गोरी जाने वाले कच्चे रास्ते में 12 नग नक्सली द्वारा फेके गये नक्सली पाम्पलेट मौके बरामद किया गया तथा बीडीएस पार्टी द्वारा बारीकी से कच्ची रास्ते का निरीक्षण करने पर गोर्रा ग्राम के 150 मीटर पहले टेकरी के नीचे कच्ची रास्ते के किनारे 25 किलोग्राम के 02 नग टिफिन बम (आईईडी) नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नियत से लगाया जाना पाये जाने से मौके पर सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए नष्टीकरण कराया गया।

मामले में थाना एडका में अपराध क्रमांक 4 / 23 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम किसकोड़ो एरिया कमेटी के अज्ञात नक्सलियों के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया । थाना

Exit mobile version