कोविड 19 के नए वैरिएंट से निटपने किया गया मॉक ड्रि
ऑक्सीजन, दवाई और मास्क की उपलब्धता की गई सुनिश्चित
नारायणपुर, 27 दिसम्बर 2022- कोविड 19 के नए वैरिएंट से निपटने के लिए कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशानुसार आज जिला नारायणपुर में मॉक ड्रील किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कुंवर से मिली जानकारी के मुताबिक मॉक ड्रिल के दौरान जी०एन०एम० ट्रेनिंग सेन्टर नारायणपुर में 30 बिस्तरीय आईसोलेशन सेन्टर बनाया गया है, जिसमें 10 बेड आई०सी०यू० है, जिसमें 05 वेन्टीलेटर चालू स्थिति में है एवं 20 बेड में आक्सीजन की व्यवस्था किया गया है इसके साथ-साथ 01 आक्सीजन जनरेशन प्लांट भी चालू स्थिति में है। वर्तमान में कोविड 19 रोकथाम हेतु जिले में पर्याप्त व्यवस्था है तथा इसके साथ-साथ कोविड 19 टेस्ट जिला अस्पताल नारायणपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ओरछा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छोटेडोंगर, धौड़ाई, धनोरा, बेनूर, कोहकामेटा में उपलब्ध है। मॉक ड्रील के दौरान सिविल सर्जन डॉ विनोद भोयर, एमडी मेडिसिन डॉ.कृतेश नेताम, सर्जन डॉ. आदित्य केकती, पैथोलोजिस्ट डॉ. सुभांशु गुप्ता, डीआईओ डॉ बीएन बनपुरिया, बीएमओ डॉ. केशव साहू उपस्थित थे।