बांसिग में 53वीं आईटीबीपी बल द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजन कर ग्रामीणों को दैनिक उपयोग की सामग्री का वितरण

बांसिग में 53वीं आईटीबीपी बल द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजन कर ग्रामीणों को दैनिक उपयोग की सामग्री का वितरण

नारायणपुर, 26, दिसम्बर, 2022- जिला नारायणपुर के अति संवेदनशील क्षेत्र में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवान नक्सल अभियान के साथ-साथ सुदूर अंचल के गरीब लोगों की मदद भी कर रहें है, इसका उदाहरण दिनांक 26-12-2022 को 53वीं बटालियन आई०टी०बी०पी० की “द” कम्पनी कैम्प बांसिग द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को आवश्यक घरेलु सामान को वितरण किया। इस कैम्प में ग्राम बांसिग के अतिरिक्त रानीबेड़ा, दुताखार, कुण्डला, हरीमारका आदि गॉवों के ग्रामीणों को दैनिक इस्तेमाल में काम आने वाले बर्तन एंव सर्दी से बचाव के लिए कम्बल, साडी व बच्चों के कपड़े आदि सामग्री का वितरण किया गया।

श्री अमित भाटी, सेनानी, 53वीं बटालियन, आई0टी0बी0पी0 के नेतृत्व में श्री आनन्द सिंह रावत, उप-सेनानी (ऑप्स), श्री मंजीत कुमार, निरीक्षक एवं स्थानीय गांवों के सरपंच, आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम के अंत में श्री आनन्द सिंह रावत, उप-सेनानी (ऑप्स), 53वीं बटालियन, आई०टी०बी०पी० ने ग्रामीणो को संबोधित करते हुए बताया आई०टी०बी०पी० आपकी सेवा एवं सुरक्षा हेतु ही यहाॅ पर तैनात है हमें अपना मित्र समझें, किसी भी प्रकार की समस्या आने पर आप लोग कभी भी कैम्प में आकर हमें बताए। हमारे जवान सदैव आप लोगों की सेवा एवं सहायता के लिए तैयार है।

 

श्री आनन्द सिंह रावत, उप-सेनानी (ऑप्स), 53वीं बटालियन, आई०टी०बी०पी० ने सभी ग्रामीणों का इस कार्यक्रम में शामिल होकर सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया व धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान जवानो द्वारा दूर-दराज से आए ग्रामीणों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई, जिसकी ग्रामीणों ने प्रशंसा की।

Exit mobile version