घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र घौडाई में आई०टी०बी०पी० की 45वीं बटालियन का सिविक एक्शन कार्यक्रम:-

घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र घौडाई में आई०टी०बी०पी० की 45वीं बटालियन का सिविक एक्शन कार्यक्रम:-

नारायणपुर – भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 45वीं बटालियन नारायणपुर जिले में विगत कुछ समय से लगातार सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी क्रम में दिनांक 20 दिसम्बर 2022 को भानु प्रताप सिंह, सेनानी 45वीं वाहिनी के मार्गदर्शन में धौड़ाई क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली पंचायतों के अंदरुनी गांव अंतरगांव, तारागांव एवं धौड़ाई के लगभग 175 ग्रामीणों को जरुरी उपयोग हेतु विविध वस्तुएं स्कूली बच्चों को नोटबुक, किताबें, लेखन सामग्री एवं किसानों को खेती के लिए कृषि उपकरण आदि का वितरण किया। इस आयोजन के दौरान वाहिनी की मैडिकल टीम ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें साफ-सफाई और स्वच्छ पेयजल का उपयोग करने का परामर्श दिया एवं आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाईयां दी, देखरेख के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवश्यक दवाईयां वितरित की। इस आयोजन के दौरान भानु प्रताप सिंह, सेनानी 45वीं वाहिनी ने ग्रामीणों को संबोधित किया एवं कहा कि भा०ति०सी०पु० बल को अपना मित्र समझें, बटालियन ग्रामीणों की सुरक्षा के साथ-साथ सहायता एवं विकास हेतु सदैव तत्पर है।

सिविक एक्शन कैम्प का ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर लाभ उठाया तथा सभी ग्रामीणों एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भा०ति०सी०पु० बल के द्वारा किये जा रहे लोकहित कार्यक्रम की भरसक सराहना की गई। इससे यह प्रतीत होता है कि वाहिनी नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ साथ अन्य सामाजिक दायित्वों में भी बखूबी सहभागिता निभा रही है और अपने उत्तरदायित्व वाले क्षेत्र में मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करने के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों की मदद करने में भी सफल हुई है।

Exit mobile version