खेलों से सकारात्मक उर्जा मिलती है – देवनाथ उसेंडी 

खेलों से सकारात्मक उर्जा मिलती है – देवनाथ उसेंडी

 

संकुल स्तरीय खेल का समापन

नारायणपुर -ग्राम बेनूर में चल रहें तीन दिवसीय संकुल स्तरीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी नारायणपुर एवं उपाध्यक्ष जिला पंचायत नारायणपुर देवनाथ उसेण्डी ने अपने उद्धबोधन में कहाँ की जिस स्कूल में मैंने अपनी शिक्षा ग्रहण की है उस स्कूल में मुझे मुख्य अतिथि के रूप में निमंत्रण दिया गया जिसके लिए मैं प्राचार्य एवं स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिका का धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने ने कहाँ कि खेल जीवन का एक महत्वपुर्ण हिस्सा हैं, ये प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में एक महत्वपुर्ण भूमिका निभाता है। खेल और गतिविधियां सांसारिक जीवन के तनाव को दूर करने तथा सकारात्मक ऊर्जा पैदा करने में मदद करती हैं। यह आसन्न या निष्क्रिय लोगों के जीवनशैली में महत्वपुर्ण भुमिका निभाती है। ये दिमाग और शरीर को सक्रिय और बेहतर बनाये रखने में मदद करती हैं केवल इतना ही नहीं, ये खिलाड़ियों को निर्णय लेने के लिए बेहतर समझ तथा किसी भी प्रकार के डर और असफलता पर काबू पाने में मदद करती हैं। यह सामाजिक रूप से लोगों को एकान्त से बाहर लाने और आनंदित रहने का अवसर प्रदान करती है। प्रत्येक खेल उन्हें जीवन के कुछ नियम सिखाता है जो लंबे समय तक उनके साथ रहता हैं। यहां तक कि बुजुर्ग और शारीरिक रूप से बीमार लोगों को भी ये सलाह दी जाती है कि वे कुछ शारीरिक गतिविधियों में भाग लें ताकि वे अपने अन्दर की शक्ति को पुनः जाग्रित कर और अपनी शारीरिक समस्याओं को आसानी से दूर कर सके।जिला पंचायत सदस्य सुश्री गंगा शोरी ने अपने उध्बोधन में कहा कि मानसिक विकास के साथ साथ शारिरिक विकास जरूरी है जो खेल-खुद से ही मिलता है ।

उप सरपंच हेमन्त बघेल ग्राम पंचायत बेनूर ने कहाँ की व्यक्ति के जीवन मे खेल की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, एक खिलाड़ी अपने जीवनकाल में हमेशा अनुशासित रहता है।इस कार्यक्रम में महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी नारायणपुर मोती उसेण्डी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आईटी सेल मनीष शोरी,रानू बघेल,अनिल बघेल साथ ही शाला प्राचार्य डी.डी. शोरी समस्त शाला शिक्षक-शिक्षिका एवं शाला के समस्त छात्र-छात्रायें, वरिष्ठ कांग्रेस एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति रहीं।

Exit mobile version