रामकृष्ण मिशन बेलुड़ मठ की 113वी वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न

रामकृष्ण मिशन बेलुड़ मठ की 113वी वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न

रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर के मुख्यालय रामकृष्ण मिशन बेलुड़ मठ की 113वी वार्षिक साधारण सभा 18 दिसम्बर 2022 दिन रविवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन के महासचिव स्वामी सुविरानन्द जी महाराज द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में संस्था के कार्यों के सम्बंध में रामकृष्ण मिशन के संचालन समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत किया। निम्नलिखित विवरण प्रस्तुत किया गया –

1) राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा रामकृष्ण मिशन विद्यामन्दिर आवासीय महाविद्यालय, बेलुड़ मठ को अ++ (A++) ग्रेड एवं रामकृष्ण मिशन नरेन्द्रपुर आवासीय महाविद्यालय को अ+(A+) ग्रेड अगले 5 साल के लिए प्रदान किया।

2) राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा रामकृष्ण मिशन के चार महाविद्यालयों को विशेष वरीयता प्रदान की गई – 1) बेलुड़ मठ विद्यामंदिर – 5वा स्थान 2) विवेकानंद शताब्दी महाविद्यालय, रहड़ा – 15वा स्थान 3) नरेन्द्र पुर आवासीय महाविद्यालय – 21वा स्थान एवं 4) रामकृष्ण मिशन कोयम्बटूर महाविद्यालय – 48वा स्थान।

3) नीति आयोग भारत सरकार द्वारा रामकृष्ण मिशन अगरतला के हायर सेकंडरी स्कूल को साइबर स्मार्ट विद्यालय प्रमाणित किया।

4) रामकृष्ण मिशन ने पिछले सत्र में तीन नए केंद्र पश्चिम बंगाल, असम एवं गुजरात मे प्रारंभ किया।

5) रामकृष्ण मठ एवं मिशन के अपने 216 भारतीय केन्द्रों एवं उपकेंद्रों के माध्यम से 943.18 करोड़ रुपये का सेवा कार्य किया। जिसमें से राहत एवं पुनर्वास में 15.95 लाख लाभान्वित जनों के लिए 26.20 करोड़, सामान्य जन कल्याण में 27.62 करोड़, 57 लाख लोगों के चिकित्सा हेतु 337.75 करोड़, 2.61 लाख विद्यार्थियों के शैक्षणिक सुविधा हेतु 451.44 करोड़, ग्राम विकास हेतु 87.16 करोड़ एवं साहित्य प्रकाशन हेतु 13.01 करोड़ रुपये खर्च किया।

6) न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में रामकृष्ण मठ का एक केंद्र का शुभारंभ किया गया।

7) भारत के बाहर 24 देशों में रामकृष्ण मठ एवं मिशन के 97 केन्द्रों के माध्यम से विविध सेवाकार्य संचालित है।

 

विदित हो कि रामकृष्ण मिशन की स्थापना स्वयं स्वामी विवेकानंद जी ने 1 मई 1897 को किया था। तब से लेकर लगभग 126 साल से रामकृष्ण मिशन देश के गरीब पीड़ित एवं जरूरतमंदों के सेवा में लगे हैं। इस मौके पर रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन के महासचिव ने मिशन के सदस्यों एवं मित्रों से उनके समर्थन एवं सहयोग के हेतु हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

Exit mobile version