बुथ जीता तो चुनाव जीता ,
हमें बुथ के साथ सड़क की लड़ाई भी लड़नी है -केदार कश्यप
नारायणपुर – जिला भाजपा कार्यालय मे पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप के आतिथ्य मे शक्ति केंद्रो की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए केदार कश्यप ने शक्ति केंद्र प्रमुखों को ‘बूथ जीता तो चुनाव जीता’ का गुरु मंत्र दिया । वहीं कार्यकर्ताओं से आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों पर चर्चा की।आगे कश्यप ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए शक्ति केंद्र प्रमुखों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है और भाजपा को हर चुनाव में इन कार्यकर्ताओं की गणना के प्रयासों से ही जीत मिली है। उन्होंने पार्टी नेताओं से अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी के कामकाज को बढ़ाने के लिए विभिन्न मोर्चा, प्रकोष्ठों और विभागों की बूथ स्तरीय समितियों को पूरा करने का आग्रह किया।सभी शक्ति केन्द्रों पर बनी बूथ समितियों का जायजा लिया और संगठनात्मक कार्य के लिए बूथ टीमों को शीघ्र सक्रिय करने की बात कहते हुए शक्ति केंद्र स्तर एवं बूथ स्तर पर जाकर बैठक लेने की जरूरत है। मैं स्वयं शक्ति केंद्रों पर जाकर बैठक लूंगा एवं समस्त शक्ति केंद्र के प्रभारी भी अपने अपने शक्ति केंद्र पर बैठक माह में एक बार लेना प्रारंभ करें और इस माह ही रिपोर्ट दें कि कहां-कहां पर बैठक हुई है। हम सब को अपने बूथ को मजबूत करने की जरूरत है। हमे बूथ के साथ ही सड़क की लड़ाई लड़नी है। हमे विपक्ष की मजबूत भूमिका अदा करते हुए प्रदेश की भुपेश सरकार की विफलताओं व उनके झूठे घोषणा पत्र की हकीकत को जन जन तक पहुंचाते हुए केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक मिले इस दिशा मे सतत कार्य करें।इस अवसर पर भाजपा जिला संगठन प्रभारी भरत मटियारा, विधानसभा प्रभारी मनोज जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम,गौतम गोलछा, रतन दुबे,संजय नंदी,सुखराम पोड़ियाम,सोनू कोर्राम,जयप्रकाश शर्मा, प्रभुनाथ देवांगन, संजय तिवारी,मरण शील,प्रताप मंडावी,सुदीप झा,अभिषेक बेनर्जी,पंकज जैन,सुकमन कचलाम, बिट्टू अंगीरा,बृज मानिकपुरी,फिरोज खान, समधु दादा, गोविन्द सिंह राठौर,रीता मंडल, संध्या पवार, प्रमिला प्रधान व शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक, सहसंयोजक सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।